बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय: भगवानपुर क्षेत्र अंतर्गत औगन दुग्ध समिति के चुनाव के मतगणा में पंकज चौधरी ने अरुण चौधरी को पराजित कर 16 मतों से विजयी हो गए इसकी जानकारी निर्वाची पदाधिकारी बीडीओ मुकेश कुमार ने दी है । इस प्रकार पंकज चौधरी ने दूसरी बार दुग्ध समिति अध्यक्ष बन गए ,इधर जीत पर कुंदन चौधरी ,दीपक चौधरी, रजनीश चौधरी , रौशन चौधरी ,शिव कुमार चौधरी आदि ने बधाई दी हैं। जीत के बाद पंकज चौधरी ने कहा कि समिति के किसान सदस्यों ने हमें दुबारा जीत दिलाई है उन्हें धन्यवाद देता हूँ । समिति के विकास व किसानों की समस्या निदान के लिए निरंतर लगा रहूंगा।