टीका लगने के बाद चार बच्चे बीमार,एक की मौत
-खानपुर हुसैनाबाद गांव में दहशत कायम
अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले के भियांव ब्लॉक के खानपुर हुसैनाबाद गांव में जीवन रक्षक टीका लगने के बाद चार बच्चों की हालत बिगड़ गई थी, जिसमें एक की मौत के बाद गांव में तीसरे दिन भी दहशत कायम है। यद्यपि बच्चों की हालत बिगड़ने को लेकर तरह-तरह की चर्चाओं के बीच रहस्य कायम है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग पर उंगलियां उठने लगी हैं। उधर पीड़ित परिवार ने कटका थाने पहुंचकर संबंधित एएनएम और आशा के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
उल्लेखनीय है कि गांव स्थित पंचायत भवन पर बीते 8 मई को स्थानीय एएनएम ने कई बच्चों को जीवन रक्षक टीका लगाया था। ग्रामीणों का आरोप है कि टीका लगने के कुछ ही देर बाद चार बच्चों की हालत बिगड़ गई। जिसमें 6 माह 7 दिन की मासूम सुनैना पुत्री चंदन की उसी दिन मृत्यु हो गयी थी। जबकि 5 वर्षीय अहाँन पुत्र शिवकुमार को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। जहां से उसे बीती रात छुट्टी दे दी गई। इसके अलावा अभेन्द्र पुत्र संतोष कुमार व एक अन्य बच्चे को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां इलाज जारी है।
इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। दबी जुबान से लोग स्वास्थ्य विभाग पर उंगलियां उठा रहे हैं। दवा की एक्सपायरी अथवा ओवर डोज की आशंका के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हैं।।
उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भियांव के अधीक्षक डॉ उमेश चौहान का कहना है कि उक्त गांव में मासूम की मौत तो हुई है लेकिन चूंकि पोस्टमार्टम नहीं हुआ है इसलिए रहस्य कायम है। जीवन रक्षक टीका लगाने के बाद आमतौर पर बच्चों में बुखार और सूजन आना, शरीर लाल होना स्वाभाविक है।
फिर भी बची हुई वैक्सीन को जांच के लिए रखवाकर उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। दूसरी तरफ कटका थानाध्यक्ष यादवेंद्र सोनकर ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले में स्वास्थ्य विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए जांच जारी है।