पं दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय के प्रणेता थे : डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी
आज बहरागोड़ा भाजपा मंडल कार्यालय में मंडल महामंत्री भक्तिश्री पंडा की अध्यक्षता में पं दीनदयाल उपाध्याय की जयंती मनायी गई । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी तथा भाजपा नेताओं ने पं दीनदयाल उपाध्याय के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर तथा पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए डाॅ गोस्वामी ने कहा कि पं दीनदयाल उपाध्याय एक महान विचारक तथा कुशल संगठनकर्ता थे । उन्होंने देश के समक्ष एकात्म मानव दर्शन तथा अंत्योदय दर्शन रखा ।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को गरीबों की सेवा करने का प्रेरणा दिया । उन्होंने खुशहाल एवं मजबूत भारत बनाने का आह्वान किया था । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार अंत्योदय के मार्ग पर अनेकानेक गरीब कल्याण योजनायें चला रही है , जिसके तहत गरीबों का जीवन स्तर ऊंचा उठ रहा है । कार्यक्रम को वरीय भाजपा नेता रंजीत बाला, सुमन कल्याण मंडल तथा श्रीबत्स घोष ने भी संबोधित किया ।
इस अवसर पर विशेष रूप से वरीय भाजपा नेता जीतबाहन राऊत, मिहिर दलाई, दुर्गा पद गिरि, उत्पल पैड़ा, कौशिक माईती, दीपंकर साव, कवीन्द्र नाथ कुन्डु, मनोज पाल, देवी प्रसाद दुबे, मिन्टु नायक, सनत भगत, निर्मल जेना, सत्यवान पैड़ा, मानिक राय, असीम कुंडु, अनल कामिला, नारायण राणा , नयन कर एवं कमलेश साव आदि उपस्थित थे ।