पाकुड़ : चोरी की दो बाइक के साथ एक गिरफ्तार….
चोरी के मोटरसाइकिल के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । मामला नगर थाना क्षेत्र के आसनदीपा गांव की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जोसेफ मुर्मू उर्फ चांद मुर्मू बाईक चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है। वहीँ पुलिस ने सूचना के आधार पर उसके घर में छापेमारी किया तो दो बाइक भी बरामद हुआ है।
उनमें से एक बाइक का केस नगर थाना में दर्ज है। पुलिस ने मौके से दोनों बाइक को जब्त कर नगर थाना लाया। मौके से बाइक चोर जोसेफ मुर्मू को भी गिरफ्तार कर लिया। नगर थाना में जोसेफ मुर्मू से बाइक चोरी से संबंधित कई मामले का उजागार भी किया है।
पुलिस बाइक चोरी मामले में केस दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है… आपको बता दें की चोरी के बाइक से कोयला ढुलाई का करता था काम पुलिस अन्य अभियुक्त को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है ।