भारत की निर्णायक कार्रवाई से डरा पाकिस्तान, मित्र देशों का आभार : अंकित आनंद
राष्ट्र संवाद संवाददाता
भारतीय सेना की सटीक और निर्णायक जवाबी कार्रवाई ने पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी है। देश गौरवांवित है। DGMO स्तर की अपील और युद्धविराम की याचना, पाकिस्तान की पराजय की पुष्टि है। इस महत्वपूर्ण दौर में भारत के साथ अडिग रूप से खड़े रहे हमारे मित्र राष्ट्र रूस, अमेरिका और इज़रायल का हृदय से आभार।