त्वरित टिप्पणी
तीन दिन में ही घुटनों पर आया पाकिस्तान
भारत की शर्तों पर युद्ध विराम होश में आया पाकिस्तान
युद्ध विराम के लिए पाकिस्तान ने गिड़गिड़ाया
देवानंद सिंह
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत भारत ने आतंकवाद के अड्डों पर सटीक और निर्णायक प्रहार कर पाकिस्तान को झकझोर दिया। आखिरकार, युद्ध की गीदड़ भभकी देने वाला पाकिस्तान भारत की सैन्य क्षमता और कूटनीतिक दबाव के आगे मात्र तीन दिन में ही घुटनों पर आ गया। उसकी सेना की हालत इतनी पतली हो गई कि उसे मजबूरन भारत के घुटनों पर आना पड़ा, अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी उसे आलोचना झेलनी पड़ी और उस पर दबाव था कि वह अपने कदम पीछे खींच ले।
परिणामस्वरूप, उसे भारत की शर्तों पर सीजफायर स्वीकार करना पड़ा। हालांकि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा और देर शाम सीजफायर उल्लंघन उनकी ओर से हुआ है भारत ने तो साफ किया है की युद्ध बंद हुआ है आतंक के खिलाफ लड़ाई जारी रहेगी क्योंकि भरोसा के लायक पाकिस्तान है ही नहीं अटल बिहारी वाजपेई जब प्रधानमंत्री थे तो उन्होंने बस लेकर लाहौर गए थे उसका परिणाम क्या हुआ पूरी दुनिया जानती है सतर्क सावधान और सजग रहने की अभी जरूरत है
यह कड़वा सच है कि पाकिस्तान केवल आतंकवाद का पनाहगाह है, और जब भी भारत ठान ले, तो वह उसे मजबूर कर सकता है कि वह शांति की भीख मांगे, क्योंकि भारत ने यह घोषणा कर दी है कि भारत अपनी धरती पर होने वाले किसी भी आतंकवादी घटना को युद्ध ही मानेगा।