अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत के स्वर्ण वर्ष आयोजन समिति के द्वारा प्रबुद्ध जन गोष्ठी का आयोजन
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत स्वर्ण जयंती वर्ष आयोजन समिति की बैठक आज भवपाली ,पटेल नगर में संपन्न हुई ।
इस बैठक में शिक्षा,चिकित्सा, व्यवसाय,पत्रकारिता ,तकनीक ,खेल, कला जगत के प्रतिनिधि लोगों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का आरंभ माँ भारती और स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया गया ।तत्पश्चात कवियत्री निवेदिता श्रीवास्तव जी ने ग्राहक गीत प्रस्तुत किया ।
प्रचार प्रसार टोली प्रमुख अंकेश भुईंया जी ने संगठन मंत्र का वाचन किया । कवयित्री उपासना सिन्हा ने मधुर स्वर में माँ भारती की वंदना प्रस्तुत की ।
उपस्थित अतिथि वक्ता थे डाॅ संतोष गुप्ता (हृदयरोग विशेषज्ञ ब्रह्मानंद) , वरिष्ठ पत्रकार ब्रजभूषण सिंह जी , रोबोटिक्स के विशेषज्ञ श्री रोहित आनंद जी ,अधिवक्ता रवि प्रकाश सिंह , शिक्षक अमलेंदु कुमार , आयोजन समिति उपाध्यक्ष एंजेल उपाध्याय जी , प्रोफेसर दीपांजय श्रीवास्तव और खेल शिक्षक शुभम कुमार।
सभी अतिथियों का स्वागत उत्तरीय और पुष्प गुच्छ देकर किया गया।संगठन की ओर से सभी को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया ।
पूर्वी सिंहभूम महिला आयाम प्रमुख सरिता जी ने उपस्थित सदस्यों का स्वागत कर परिचय प्रस्तुत किया । ग्राहक पंचायत संगठन के विषय में बोलते हुए प्रांत सचिव डॉक्टर कल्याणी कबीर ने कहा कि ग्राहक और विक्रेता के मध्य सहयोगी संबंध हों और उचित रूप में क्रय-विक्रय हो तो समतामूलक समाज का निर्माण किया जा सकता है ।
डॉक्टर अनीता शर्मा जी ने आयोजन समिति ,इसके सम्मानित सदस्यों और इसके उद्देश्य से सभी का परिचय करवाया।
अधिवक्ता रवि प्रकाश सिंह जी ने उपभोक्ता आयोग के बारे में बोलते हुए इससे जुड़े हुए कानून और नीति के बारे में अपना वक्तव्य रखा ।
खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट किस प्रकार हमारी सेहत को नुकसान पहुंचा रहे हैं और यह हमारे देश में कैंसर के मरीजों की संख्या में भी वृद्धि कर रहा है इन बातों की जानकारी दी ब्रम्हानंद अस्पताल के ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संतोष गुप्ता जी ने।
स्वर्ण जयंती वर्ष आयोजन समिति की उपाध्यक्ष एंजेल उपाध्याय जी ने एमआरपी नीति की सच्चाई और इसका निर्धारण कैसे हो और ग्राहकों को इस विषय में कैसे जानकारी मिले इस विषय पर बात की।
वरिष्ठ पत्रकार ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि ग्राहक पंचायत बहुत गंभीरता से जनहित के मुद्दे उठा रहा है। सामाजिक जीवन से जुड़े सभी प्रबुद्ध जनों को ये बात समझकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है।
रोबोटिक्स के विशेषज्ञ रोहित आनंदजी ने हम सबों को ऑनलाइन गेम्स के दुष्प्रभाव के बारे में बताया और कहा कि इसको खेलने के लिए एक निश्चित समय का निर्धारण सरकार के द्वारा किया जाना चाहिए ताकि बच्चों और युवाओं को इसकी लत न लगे और उनका मन अध्ययन से विमुख न हो। ऑनलाइन गेम्स के आदत से वह सामाजिक रूप से भी कट जाते हैं ।
शिक्षक कमलेंदु जी ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध करना होगा । अशुद्ध चीजें बेचने वाले राजद्रोह का अपराध करते हैं , क्योंकि अशुद्ध खाद्य पदार्थों का सेवन जीवन के लिए घातक होता जा रहा है। इसलिए सरकार को ऐसे विक्रेताओं के खिलाफ कड़े कानून बनाने होंगे। उन्होंने कहा कि अशुद्ध भोजन बेचने वाले संवेदन हीन होते हैं तभी वह मुनाफा के लिए मनुष्यता का नुकसान करते हैं।
प्रांत संगठन मंत्री शिवाजी क्रांति जी ने आगामी कार्य योजना के बारे में लोगों को बताया और संगठन के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि “स्व” की परिधि से बाहर निकल कर जब हम समाज और राष्ट्र की बात करते हैं तभी संगठन का उद्देश्य सफल होता है।उन्होंने कंज्यूमर प्रोटक्शन एक्ट 2019 पर भी चर्चा की और कहा कि आज जन – जन में ग्राहकीय जागरूकता का बोध विकसित होने वाले भारत की आवश्यकता है। हम सभी ग्राहक हैं और हमें अपने अधिकार और कर्तव्य दोनों ज्ञात होने चाहिए ।
पर्यावरण आयाम प्रमुख और साहित्यकार
आरती श्रीवास्तव विपुला जी ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कवयित्री सुष्मिता मिश्रा जी ने अंत में शांति मंत्र का वाचन किया।
इस विचार गोष्ठी में प्रोफेसर दीपांजय श्रीवास्तव जी , पत्रकार बृजभूषण जी, शिक्षक शुभम कुमार जी ने भी अपने विचार रखे। गोष्ठी में कोषप्रमुख श्री चंद्रनाथ बनर्जी,
पूर्वी सिंहभूम के सहसचिव रूनू यादव , अधिवक्ता ममता सिंह, प्रोफेसर चंदन जायसवाल, शांति तिवारी जी ,आईटी सेक्टर की श्रद्धा अग्रवाल जी भी उपस्थित थी।