नियोजनालय घाटशिला, पूर्वी सिंहभूम में एकदिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया । कैम्प में L & T MMH, Hooghly, West Bengal ने भाग लिया जिसमें Asst . Bar Bender & Steel Fixer, Asst . Shuttering Carpenter, Asst . Scaffolder System , Asst . Welder, Asst . Pipe & Structural Fitter एवं Asst . Industrial Electrician जैसे विभिन्न पदों हेतु 450 रिक्तियाँ प्राप्त हुई थी । इन पदों हेतु कुल 130 अभ्यर्थियों ने भर्ती कैम्प में भाग लिया जिसमें से 59 योग्य अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया।
उक्त कैम्प में अभ्यर्थियों का कैरियर कॉउंसिलिंग भी किया गया जिसमें उन्हें जॉब और कैरियर के अंतर को बारीकी से बताया गया । साथ ही कैरियर का विकास किस प्रकार किया जाए इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। Good Communication Skill द्वारा किस प्रकार अपने कैरियर में ग्रोथ किया जा सकता है इसे विभिन्न उदाहरणों द्वारा समझाया गया।
गौरतलब है कि उक्त कैम्प का आयोजन कोविड-19 के SOP के अनुपालन करते हुए किया गया। मौके पर श्री पंकज कुमार झा, नियोजन पदाधिकारी एवं नियोजनालय कर्मी उपस्थित रहे।
भर्ती कैम्प के अलावा *नियोजनालय घाटशिला के परिसर में Nandi Foundation के महिन्द्रा प्राइड क्लास रूम द्वारा निःशुल्क Soft Skill प्रशिक्षण भी नियोजन कार्यालय घाटशिला के तत्वाधान में प्रदान किया जा रहा है। उक्त प्रशिक्षण के तहत Soft Skill, Communication Skill, Life Skill, साक्षात्कार की तैयारी इत्यादि से सम्बंधित प्रशिक्षण प्रदान किया जाना है। यह प्रशिक्षण इंटर पास या उससे उच्चतम योग्यताधारी तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के अंतिम वर्ष के छात्रों हेतु निःशुल्क प्रदान किया जाएगा। ईच्छुक अभ्यार्थी नियोजनालय घाटशिला से सम्पर्क कर सकते हैं।