रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बी एड के सत्र 2022–24 के छात्र छात्राओं के लिए परिचय सह स्वागत सत्र का आयोजन
रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन में आज बी एड के सत्र 2022–24 के छात्र छात्राओं के साथ परिचय सह स्वागत सत्र का आयोजन किया गया । इस आयोजन में महाविद्यालय के चेयरमैन श्री राम बचन और सचिव गौरव बचन , प्राचार्य डॉ संतोष कुमार उपस्थित थे ।इस दौरान सभी छात्र छात्राओं को महाविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था और अनुशासन की जानकारी दी गई ।सभी छात्र छात्राओं ने भी अपनी शैक्षणिक योग्यता और प्रमुख विषय की
जानकारी दी । सचिव गौरव बचन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थी महाविद्यालय के अनुशासित वातावरण का ख्याल रखेंगे और शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करेंगे, ऐसी ही अपेक्षा है ।चेयरमैन श्री राम बचन जी ने कहा कि हमारे यहां पारदर्शिता का वातावरण है । विद्यार्थी अपनी बातों को सही तरीके से प्राचार्य और प्रबंधन के सामने रखें, हम सदैव उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए तत्पर रहेंगे। प्राचार्य डॉ संतोष कुमार ने भी सभी विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम संबंधित जानकारी दी । विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए डिग्री कॉलेज की प्राचार्या डॉ कल्याणी कबीर ने कहा कि 3 और 4 मार्च को होने वाले नेशनल सेमिनार में नए सत्र में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की भी भागीदारी सुनिश्चित हो, ताकि
वो नैक और उच्च शिक्षा के मापदंड को समझ सकें । उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ साथ गैर शैक्षणिक गतिविधियों में भी वे सभी सक्रियता रखें । कार्यक्रम का संचालन करते हुए व्याख्याता जय श्री पंडा ने कहा कि विद्या ही सर्वश्रेष्ठ आभूषण है। इस परिचय सत्र में व्याख्याता सुमन लता, व्याख्याता रश्मि लुगून, व्याख्याता गंगा भोला , व्याख्याता शीतल, व्याख्याता बबीता कुमारी, व्याख्याता अमृता सुरेन, व्याख्याता ऐश्वर्या कर्मकार , व्याख्याता सूरज कुमार, राधे , प्रकाश, रूपम अमर,सिद्धार्थ भी उपस्थित रहे