*ऑपरेशन सिंदूर राष्ट्रहित में आतंक के खिलाफ एक सशक्त कदम है : भवानी सिंह*
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जदयू के नेता भवानी सिंह ने आज पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में भारत द्वारा चलाए गए **ऑपरेशन सिंदूर** पर प्रतिक्रिया देते हुए इसे “राष्ट्र की सुरक्षा और आत्मसम्मान की रक्षा में एक ऐतिहासिक और निर्णायक कार्रवाई”बताया है।
श्री सिंह ने कहा “भारत सरकार द्वारा आतंकवादी ठिकानों पर की गई यह एयर स्ट्राइक न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि है, बल्कि देश को यह भरोसा भी दिलाती है कि अब भारत आतंक के खिलाफ चुप नहीं बैठेगा। ऑपरेशन सिंदूर ने यह स्पष्ट कर दिया है कि अगर कोई भारत की ओर उंगली उठाएगा, तो उसका जवाब सरहद पार जाकर भी दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में की गई है, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी।
भवानी सिंह ने प्रधानमंत्री और भारतीय सेना के साहस को सलाम करते हुए कहा: “हमारे जवानों ने देशवासियों को यह विश्वास दिलाया है कि राष्ट्र की सुरक्षा सर्वोपरि है। यह ऑपरेशन आतंकवादियों और उनके सरपरस्तों को करारा जवाब है।”*