आज दिनांक 21/12/2022 को कार्यपालक अभियंता सह सदस्य सचिव, जिला जल एबं स्वच्छता समिति, जामताड़ा के श्री राहुल प्रियदर्शी निर्देश एबं कुंडहित प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री श्रीमान मराण्डी के अध्यक्षता में प्रखंड सभागार में प्रखंड के सभी मुखिया एबं जल साहिया का SBM (G) phase 2 के तहत कुंडहित प्रखंड को ODF Plus करने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विशेष अतिथि के रूप में प्रखंड के प्रमुख महोदय राम किशोर मुर्मू उपस्थित रहे। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला समन्वयक, SBM (G) जामताड़ा के श्री अनोज कुमार मंडल के द्वारा जानकारी दिया गया कि SBM(G), 15 th Finance एबं MGNAREGA के माध्यम से किस प्रकार ग्राम में जल एबं स्वच्छता से संबंधित कार्य किया जाना है।
ODF ग्राम में शौचालय का निर्माण एबं उसका उपयोग कर खुले में शौच मुक्त ग्राम बनाना एबं ODF Plus में खुले में तरल एबं ठोस कचरा मुक्त किया जाना है। साथ ही जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल योजना से सभी ग्राम में कार्य किया जाना है। स्वच्छता के तहत ग्राम में नोडेफ, कॉम्पोस्ट पिट, वर्मी कॉम्पोस्ट, शोकपिट, नाली सह शोकपिट, भष्मक आदि का निर्माण किया जाना है। इसके लिए जिला से कुंडहित प्रखंड को चयनित किया गया है। कार्यक्रम का आयोजन प्रखंड समन्वयक SBM (G) मो0 रफिक हुसैन एबं प्रखंड समन्वयक ISA आशीष गोप द्वारा किया गया। कार्यशाला में मुखिया विमला हांसदा, गीता पहाड़िया, शंकर कोड़ा, भीम हेम्ब्रम, संगीता हेम्ब्रम एबं जल साहिया मवन बुलटी चौधुरी, शिखा चौधुरी सैयदा बीबी कृष्णा भंडारी, काकुली घोष, लक्ष्मिश्री घोड़ाई, रुम्पा घोष, बासिनी मुर्मू, ललिता रुइदास आदि करीब 125 जल साहिया उपस्थित रही। बसी Kdt.