एक दिवसीय शिक्षक कार्यशाला
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची: नीरजा सहाय डी.ए.वी में CBSE द्वारा तय तथा CoE पटना द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन हुआ। CBSE से नामित रिसोर्स पर्संस श्रीमती गार्गी पाल एवं जया जयसवाल ने Stress Management विषय पर सत्र संचालित किया।
मौक़े पर विभिन्न विद्यालयों के तक़रीबन सौ शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती किरण यादव ने डी ए वी गांधीनगर के प्राचार्य श्री एस के सिन्हा का स्वागत किया तथा उन्हें पौधे भेंट किए। प्राचार्य ने ऐसे समय में शिक्षण को एक कला सरीखे सीखते रहने वाला अध्यवसाय बताया।
इस प्रतिस्पर्धा भरी ज़िंदगी में एक शिक्षक के लिए स्ट्रेस मैनेजमेंट को अपरिहार्य बताते हुए इस कार्यशाला से बहुत कुछ सीखने की अपील की। विभिन्न विद्यालयों के प्रतिभागी शिक्षकों ने विद्यालय प्रबंधन एवं CBSE का धन्यवाद दिया तथा सत्र को सफल व प्रेरणात्मक बताया।