आज शुक्रवार दिनांक 24 फरवरी 2023 सुबह 9:00 से दोपहर 3:00 बजे तक गोलमुरी उत्कल समाज के सभागार में एक दिवसीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन गोलमुरी उत्कल समाज के सौजन्य से आयोजित किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आसपास के क्षेत्र के सभी स्कूल के बच्चों को एक जगह एकत्रित कर विज्ञान के प्रति अधिक रूचि कैसे हो इस पर बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रोटोटाइप मॉडल के द्वारा प्रदर्शनी की गई। इस प्रदर्शनी में कुल 13 स्कूल अंश ग्रहण किए।
क्रमशः सी पी समिति स्कूल गोलमुरी, टीनप्लेट आंध्रा मध्य विद्यालय, टीनप्लेट क्रिश्चियन क्लब मध्य विद्यालय, टीनप्लेट खालसा मध्य विद्यालय, गोलमुरी उत्कल समाज उच्च विद्यालय, गोपबंधु विद्यापीठ टेल्को, हिंदुस्तान मित्र मंडल, त्रिलोचन विद्यापीठ परसुडीह, केरला पब्लिक स्कूल गोलमुरी (Incab), न्यू सिद्धगोरा क्लब मध्य विद्यालय, यू एम एस बालभारती JAP6, ओड़िया मध्य विद्यालय आदित्यपुर, गोलमुरी उत्कल समाज मध्य विद्यालय मुख्य रूप से अंश ग्रहण किए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में आए हुए मुख्य अतिथि के द्वारा समाज प्रांगण में स्थापित पंडित गोपबंधु दास एवं मधुसूदन जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुई।
आज की इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि Chief of CSR, Tata Tinplate प्रभात दास, आज की इस विज्ञान प्रदर्शनी का मुख्य चयनकर्ता/जूरी NML के सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉक्टर सुशांत कुमार साहू एवं NML के प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉक्टर शर्मा प्रसाद पासवान जी के द्वारा चयनित स्कूल
क्रमशः प्रथम स्थान टीनप्लेट खालसा मध्य विद्यालय के विद्यार्थी नवदीप कौर के द्वारा ह्यूमन बॉडी स्ट्रक्चर की प्रदर्शनी।
द्वितीय स्थान पर गोलमुरी उत्कल समाज मध्य विद्यालय के विद्यार्थी के द्वारा वाटर प्यूरीफायर यंत्र का प्रदर्शनी।
तृतीय स्थान पर टीनप्लेट आंध्रा मध्य विद्यालय के छात्र संजय कुमार सिंह के द्वारा प्रस्तुत वैक्यूम क्लीनर प्रदर्शनी का मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा।
इसके अलावा अन्य सभी स्कूलों को गोलमुरी उत्कल समाज की ओर से कंसोलेशन प्राइज की व्यवस्था की गई जिससे बच्चों में आने वाले दिनों में और अपनी बेहतरीन कार्यकुशलता प्रस्तुत करने की हौसला बने रहे। सभी स्कूल के बच्चों के बीच जो भी उपहार प्रदान की गई वह सभी उपहार समाज के कोषाध्यक्ष अजय कुमार जेना जी के सौजन्य से समाज को यह सौभाग्य प्राप्त हुआ।आज की इस विज्ञान प्रदर्शनी में समाज के पदाधिकारी एवं स्कूल के
अध्यापक एवं अध्यापिका का अथक प्रयास से कार्यक्रम सुचारू रूप से संपन्न हुई इस कार्यक्रम में उपस्थित सदस्य क्रमशः अध्यक्ष अनंत नारायण पाढ़ी, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सामंत, महासचिव प्रदीप कुमार जेना, सचिव सुशील कुमार विश्वाल, शैलेंद्र प्रसाद लेंका, कोषाध्यक्ष अजय कुमार जेना, कार्यकारिणी सदस्य श्याम सुंदर बारीक, प्रदीप कुमार जेना, पवित्र मोहन दलाई, मनोरंजन गैड, अमरेंद्र सामल। मध्य एवं उच्च विद्यालय के अल्का नंदा मिश्रा, अवनी कुमार दत्ता , मिर्नभा साहु, सत्यजीत दास , त्रिलोचन गोप, तृप्ति रानी बेरा, सागरिका बेहुरा , छोटी कुमारी, निक्की कुमारी, गायत्री बेहेरा , सुनीता राऊत, शुभश्री साहू, अंजू बाला जीव, भुवनेश्वर राय, सुमन रानी, पूजा पांडे आदि उपस्थित रहे।