डंडारी ,बेगूसराय:पचरूखी ग्राम में एक दिवसीय कानू विकास संघ प्रखंड स्तरीय सम्मेलन रविवार को आयोजित किया गया।अध्यक्षता जगदेव साह मंच संचालन हरिओम साह ने किया।सम्मेलन के मुख्य अतिथि कानू विकास संघ के जिला अध्यक्ष बुट्टन साह ने कहा कि आप सभी कानू समाज के लोग मुझे अपना साहस और एकता का परिचय दे मैं आपको राजनीतिक,आर्थिक,सामाजिक,रूप से आगे बढ़ाने एवं सम्मान दिलाने का काम करेंगे औरयुवाओं से आह्वान किया कि आप सभी युवा हरेक पंचायत में चुनाव करा कर कानू समाज की समस्याओं का चयन कर समाधान करने का प्रयास करे,शिक्षित कैसे हो उसके लिये प्रेरित करे।समस्याओं को चरणबद्ध तरीके से उसका समाधान किया जाएगा। कंसार की आधुनिक मशीन के उद्योग के लिए सरकार दस लाख रुपये दे रही है।उचित कागजात जमा कर उद्योग विभाग में अपलाय करें। पूर्व जिला अध्यक्ष कुंदन कानू ने कहा कि संगठन का मुख्य उद्देश्य कानू समाज की मुख्य समस्याओं को बिना देर किए समाधान करना है।भगवान साह तथा जिला सचिव डॉ पंकज कुमार ने एकता बनाए रखने पर बल दिया। प्रखंड स्तरीय कानू विकास संघ कमिटी का गठन किया गया।जिसमें प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर साह,सचिव बिपिन कुमार साह, कोषाध्यक्ष दुलारचंद साह, उपाध्यक्ष शंभू साह,महिला प्रकोष्ठ प्रखंड अध्यक्ष बेबे देवी,सचिव पूजा भारती।उपस्थित,मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष बुटन साह,जिला कोषाध्यक्ष भगवान साह,पूर्व जिला अध्यक्ष कुंदन कानू,जिला सचिव डॉ पंकज कुमार,आरती कुमारी महिला जिला अध्यक्ष एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।