स्वतन्त्रता दिवस और चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग की खुशी को व्यक्त करने के लिए मिहिजाम के डॉ नागेन्द्र सिन्हा विद्यालय में एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
डॉ नागेन्द्र सिन्हा विद्यालय के सचिव नंदलाल शर्मा, ट्रस्टी और कोषाध्यक्ष नवीन कुमार ,ट्रस्ट अध्यक्ष विद्या सागर और ट्रस्टी साधना देवी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। डॉ नागेन्द्र सिन्हा के चित्र पर माल्यार्पण किया गया।राष्ट्रीय गान जन गण मन और सरस्वती वंदना के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई । विद्यालय के बच्चों ने आई लव माय इंडिया ,ए मेरे वतन आबाद रहे तू पर खूब बाहबाही बटोरी । इसमें आदित्य, विशाल, शुभम युवराज प्रतीक ,प्रशांत ,प्रिंस और पुकार ने भाग लिया।
जलवा जलवा पर एलकेजी और यूकेजी के छात्रों ने दर्शकों का दिल जीत लिया ।मेरा जूता है जापानी पर संजना, मीनू, रानी ,त्रिशिका रोशनी, आदित्य और विशाल ने अपने नृत्य का जलवा दिखाया। इंडिया वाले ,योगा नृत्य ,और उंगली पकड़ के चल इत्यादि नृत्य में आभ्या ,रेशम ,तेजस्वी, पुकार ,आर्यन ,अंकित, माही प्रियांशु ,मुस्कान और मोहन ने भाग लिया । संथाली नृत्य के द्वारा झारखंड की संस्कृति पर बेहतरीन नृत्य प्रस्तुत किया। ताइक्वांडो नृत्य को देखकर सभी दर्शक दंग रह गए।
विद्यालय के सचिव नंदलाल शर्मा ने कहा कि भारत अपनी प्रतिभा के बल पर चांद के दक्षिण ध्रुव पर पहुंचने वाला पहला देश बना है । इस खुशी में विद्यालय के बच्चों का उमंग नृत्य में दिख रहा है । कोषाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि
चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग देश के लिए एक ऐतिहासिक क्षण रहा है। इस खुशी के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चों की प्रतिभा अद्भुत है । डी ए भी के सेवा निवृत्त प्राचार्य मोहन प्रसाद शर्मा ने विद्यालय के बच्चों की प्रतिभा की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने बच्चों और अभिभावको को एक अच्छे नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया ।
मौके पर उप प्राचार्या बबीता कुमारी ,सीमा राऊत ,नीतू ठाकुर ,बबीता कुमारी, अनिता कुमारी , निकिता वर्मा ,निशा मिश्रा ,श्वेता वर्मा , अंकिता बर्मन ,प्रीति कुमारी कर्मी रीतू कुमारी ,विनीता कुमारी, नृत्य शिक्षिका सीमा कुमारी , शिक्षा प्रेमी श्रीकांत पांडेय ,ओमप्रकाश चौबे , अवध किशोर मिश्रा सहित विद्यालय के छात्र-छात्र एवं अभिभावक उपस्थित थे।