एक बार फिर पत्रकार ही निशाने पर प्रभात खबर के प्रधान संपादक को होटवार जेल से मिली धमकी
प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी को होटवार जेल से धमकी मिली फ़ोन नंबर : 0651 26118676 प्रभात खबर की संपादकीय टीम ने इसकी शिकायत झारखंड के गृह सचिव , डीजीपी , डीसी रांची , एसएसपी रांची के साथ कारा महानिरीक्षक से की है फोन करने वाले ने अपना नाम योगेंद्र तिवारी बताया है पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है |
बहरहाल पूरे देश में अब पत्रकार राजनेता प्रशासनिक पदाधिकरियों के साथ अपराधियों के निशाने पर