पिंकल कुमार की रिपोर्ट
बेगुसराय :इंडियन ऑयल बरौनी रिफाइनरी द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा 01 से 15 जुलाई 2023 के अंतर्गत ‘द फैक्ट आर्ट एंड कल्चरल सोसाइटी बेगूसराय’ द्वारा “स्वच्छता ही कर्म ” की नाटय प्रस्तुति बेगुसराय के कई महत्वपूर्ण स्थानों पर की गई । लोकप्रिय युवा रंगकर्मी प्रवीण कुमार गुँजन लिखित व निर्देशित नाटक ” स्वच्छता ही कर्म ” का मंचन रिफानरी गेट न 01 , टाऊनशिप शॉपिंग कॉम्प्लेक्स आदि जगहों पर किया गया जहाँ नाटक देखने के बड़ी संख्या मे लोग एकजुट हुए ।
“मतवालों की टोली निकली सुंदर चमन बनाने को ” , “आओ हम शपथ लेते है- हर नगर हर गली स्वच्छ रखेंगे ” ,”हर घर सुंदर रखो गली मुहल्ला साफ रखो” जैसे गीतों को गाते कलाकार स्वच्छता के प्रति लोगो को जागरूक कर रहे थे और दर्शक संदेश ग्रहण कर रहे थे। नाटक में बताया गया कि कचड़े का कैसे प्रबंधन करें। नीले और हरे रंग के डस्टबिन का अलग-अलग कैसे उपयोग करें, घर के आसपास सफाई रखें और शौचालय की उचित सफाई पर ध्यान दें , सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नही करे , इत्यादि । गीत व संगीत से सजी अभिनेताओं की टीम ने वर्त्तमान समय में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाई । अभिनेताओं में चन्दन वत्स, प्रिया कुमारी, वैभव कुमार , मो रहमान, चन्दन कुमार, जितेंद्र कुमार आदि ने नाटक की गति को बनाये रखा व अपने अभिनय प्रतिभा से लोगो का ध्यान खींचा । संगीत निर्देशन मिथुन कुमार, वाद्य-यंत्र पर थे दीपक कुमार , श्री राम थे । नाटक का संचालन निर्देशक प्रवीण कुमार गुँजन केद्वारा किया गया।