श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में आज रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह में संस्थान के सभी सहायक कर्मियों के मध्य स्नेह भेंट का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
श्रमिक दिवस के उपलक्ष्य में आज रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह में संस्थान के सहायक कर्मियों के मध्य स्नेह भेंट का आयोजन किया गया ।
इसके तहत सभी सहायक सदस्यों सागी बास्के ,छोटी, विजय, राजेश , चंचल, बासु , पंकज को वस्त्र भेंट किया गया।
आज संस्थान के सचिव गौरव बचन जी का अवतरण दिवस होने के कारण सभी के बीच मिठाई और केक भी बांटा गया।
अध्यक्ष राम बचन जी ने कहा कि संस्थान के सभी कर्मचारी हमारे सहयोगी और कुटुंबवत हैं। रंभा शैक्षणिक संस्थान में बिना किसी भेदभाव के सभी एक दूसरे की महत्ता समझते हैं और सभी का सम्मान करते हैं।
इस अवसर पर अध्यक्षा रंभा देवी , सचिव गौरव बचन , प्रिंसिपल डाॅ कल्याणी कबीर और बी एड, डी एल एड, नर्सिंग, फार्मेसी, ए एन एम और जी एन एम के सभी व्याख्यातागण और कार्यालय के सहयोगी उपस्थित थे।