पर्यावरण दिवस के अवसर पर साईं स्पंज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड झींकपानी के MD नीरज संडवार ने 100 पेड़ लगाए
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधरोपण एवं सफाई अभियान साईं स्पंज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड झींकपानी के प्रबंध निदेशक नीरज सांदवार के नेतृत्व में चलाया गया
प्रबंध निदेशक ने अपने देखरेख में 100 पौधों को लगवाया उन्होंने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित और सुरक्षित रखना हम सब का कर्तव्य है पर्यावरण है तो हम हैं
उन्होंने कहा किआज दुनिया की आबादी को सुरक्षित और संरक्षित करना है तो ऑक्सीजन को बचाना और बढ़ाना होगा और इसके लिए वृक्षारोपण एक सरल और सम्यक समाधान है।