बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर भालूबासा संकट मोचन हनुमान मंदिर में हुआ श्री हनुमान चालीसा का पाठ, भाजपा जिलाध्यक्ष गुँजन यादव सहित सैकड़ों रामभक्तों ने की हनुमानजी की महाआरती
जमशेदपुर। कांग्रेस पार्टी द्वारा बजरंग दल को बैन किये जाने की घोषणा पर बजरंग दल एवं विहिप के आह्वान पर जमशेदपुर के दर्जनों स्थानों पर श्री हनुमान चालीसा का समुहिक पाठ सह महाआरती की गई। मंगलवार को भालूबासा स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर, रोहन अखाड़ा, हरिजन स्कूल मैदान में रामभक्तों के द्वारा राजनीतिक दल कांग्रेस सहित आतंकियो के पैरोकार बने अन्य संगठनों व देश विरोधी शक्तियों की सद्बुद्धि हेतु श्री हनुमान चालीसा का पाठ कर वीर बजरंगबली की महाआरती की गई।
इस दौरान भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव, भाजपा सीतारामडेरा मंडल अध्यक्ष सुरेश शर्मा सहित भाजपा नेताओं एवं अखाड़ा समिति के सदस्यों ने श्री हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ एवं महाआरती कर विश्व कल्याण और देशविरोधी शक्तियों के सद्बुद्धि की प्रार्थना की। महाआरती के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद वितरण किया गया। आचार्य राजेश शर्मा एवं पंडित विष्णु शर्मा ने विधिवत श्री हनुमान चालीसा पाठ एवं महाआरती करवाई।
इस अवसर पर भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुँजन यादव ने कहा कि बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के आह्वान पर सामूहिक श्री हनुमान चालीसा का पाठ सह महाआरती की गई है। कांग्रेस पार्टी ने राष्ट्रवादी संगठन बजरंग दल की तुलना आतंकी संगठन पीएफआई से करते हुए प्रतिबंध लगाने की बात की है। यह कांग्रेस पार्टी की दूषित मानसिकता का परिचायक है।कांग्रेस ने हमेशा तुष्टीकरण की नीति को प्राथमिकता दी है, इसके चलते ही राम मंदिर के निर्माण का विरोध व रामसेतु के अस्तित्व पर भी कांग्रेस ने सवाल खड़े किए थे। कांग्रेस पार्टी ने बजरंग दल की तुलना पीएफआई से करने के साथ बजरंग दल पर प्रतिबंध लगाने की बात कर करोड़ों हिंदुओं और राम भक्तों की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। कांग्रेस पार्टी का तुष्टिकरण और आतंकी संगठन के प्रति प्रेम की मजबूरी एवं बजरंग दल को आतंकी संगठन से तुलना करने का जवाब वीर बजरंग बली और देश के करोड़ों राष्ट्रप्रेमी रामभक्त अवश्य देंगे।
इस दौरान भाजयुमो जिलाध्यक्ष अमित अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश, रोहन अखाड़ा प्रमुख दारा रजक, राम नगीना यादव, मुरारी लाल गोयल, बजरंग अग्रवाल, राजेश,खंडेलवाल, मालीराम अग्रवाल, मिथलेश साव, प्रकाश ठाकुर,रं जीत सिंह, नागेश प्रसाद, विश्वजीत कालिंदी, बबलू खालको, रमेश विश्वकर्मा, कमलेश यादव,
राधेश्याम तिवारी, डब्लू निषाद, उमेश साव, रविन्द्र मिश्रा, संजीव श्रीवास्तव, रामचंद्र प्रसाद, पप्पू साव, सतनाम सिंह, नबीन कुमार, सूरज यादव, सजल भट्टाचार्य, राज कुमार, राकेश मुखी, संतोष सेठ, मितरू प्रधान, अनिल कुंभकार, निर्मल महतो, संजीत चोरसिया, संजना साहू, सुनीता देवी, बिंदु देवी, पूनम देवी समेत सैकड़ो स्थानीय निवासी मौजूद थे।