जामताड़ा जिले में खेल और खिलाड़ीयों के विकास के लिए झारखंड सरकार के खेल मंत्री माननीय हफीजुल हसन अंसारी से मिले विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी
जानकारी के अनुसार 21 अक्टूबर 2021 को जामताड़ा के समाजसेवी चमेली देवी ने माननीय खेल मंत्री हफीजुल हसन अंसारी से मिलकर जामताड़ा के खेल और खिलाड़ियों की विकास के लिए माननीय मंत्री जी से मिलकर एक पत्राचार के माध्यम से अवगत कराएं थे। इसे लेकर माननीय मंत्री जी ने आश्वासन दिया थे कि मे स्वयं जामताड़ा आऊंगा इस बात को लेकर कल दीपावली के दिन देर शाम पूर्व विधायक स्वर्गीय विष्णु प्रसाद भैया जी की आवास में उनका आगमन हुआ था। इस अवसर पर जामताड़ा जिला के विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारीयों एवं खिलाड़ियों ने मिलकर माननीय खेल मंत्री जी को पत्राचार के माध्यम से जामताड़ा जिले के विभिन्न खेलों के प्रतिभावान खिलाड़ियों को ग्रास रूट लेवल में संसाधन मुहैया कराने को लेकर बातें को रखे एवं एकमात्र जिला मुख्यालय में स्टेडियम गांधी मैदान को जीर्णोद्धार एवं खेल और खिलाड़ियों के लिए गांधी मैदान को सुसज्जित करने का मांग को रखें एवं जामताड़ा में एक भव्य इनडोर स्टेडियम और साथ ही हॉकी स्टेडियम का मांग रखें। इस अवसर पर माननीय खेल मंत्री जी ने आश्वासन दिये कि हम बहुत जल्द ही गांधी मैदान सौंदर्य करण को लेकर कार्य करेंगे । हमारा संकल्प है कि हर प्रखंड में एक मिनी स्टेडियम और जिला मुख्यालय में सुसज्जित भव्य इनडोर स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा एवं उन्होंने इस बात को माना कि खेल के क्षेत्र में हमारे संथाल परगना दूसरे प्रमंडल के अनुपात खेल के क्षेत्र में आधारभूत संरचनाएं की घोर कमी है। खेल और खिलाड़ियों की उचित संसाधन नहीं है जिससे हमारे संथाल परगना पिछड़ा हुआ है हम बहुत जल्द संथाल परगना के हर जिले के स्टेडियम को सुसज्जित करेंगे और निश्चित रूप से आने वाले समय में जामताड़ा के साथ-साथ संपूर्ण झारखंड में भी हमें खेल को बढ़ावा देने के लिए हमारे माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी का भी संकल्प है कि झारखंड खेल के हब के रूप में जाना जाए । इस मिशन में हम निरंतर कार्य करने के लिए प्रयासरत हूं बस कुछ और समय की आवश्यकता है निश्चित रूप से हमारे सरकार खेल और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए लेकर गंभीर है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जामताड़ा जिला कुश्ती संघ के सचिव दीपक दुबे, हॉकी जामताड़ा के सचिव नितेश सेन, जामताड़ा जिला कैरम संघ के सचिव अरुप कु .मित्रा, सूरज कु .पासवान , राहुल सिंह , भास्कर चांद, परिणीता सिंह, भुपेश गुप्ता, जितेंद्र सिंह, शुभेंदु मुखर्जी, अमित मंडल, साजिद अंसारी के अलावे विभिन्न खेल संघों के दर्जनों पदाधिकारी उपस्थित रहे।