एग्रिको पूजा पंडाल का उद्घाटन करने पहुंचे उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास, हजारों की संख्या में लोग थे मौजूद
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अमन ओझा
जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूम के एग्रिको स्थित पूजा कमेटी द्वारा भव्य दुर्गा पूजा पंडाल एवं मेले का विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।
उद्घाटन कार्यक्रम में उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास एवं कांग्रेस नेता अजय सिंह की वर्तमान राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यों पर चर्चा हुई। रघुवर दास ने कांग्रेस नेता अजय सिंह द्वारा सामाजिक कार्य किए जाने एवं युवा वर्ग को नशे से दूर कर सामाजिक एवं संगठन के कार्यों में सम्मिलित करने पर उनकी काफी सराहना की गई
एवं भविष्य के लिए अनेकों शुभकामनाएं भी दिया गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि युवा वर्ग देश का भविष्य हैं और देश के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना कतई उचित नहीं है।
आज हमारे साथ जितने भी युवा साथी जुड़े हैं सब एक शिक्षित एवं समाज में रहने वाले युवा है जो दिन-रात समाज की उत्थान के लिए खड़े रहते हैं।