धान क्रय केन्द्रों पर बिचौलियों को हावी होने न दें: डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ दिनेशानंद गोस्वामी ने विभिन्न लैम्पसों के धान क्रयकेन्द्रों पर बिचौलियों को हावी न होने देने का आग्रह किया है । डाॅ गोस्वामी आज बहरागोड़ा प्रखंड के किसानों के साथ बहरागोड़ा लैम्पस परिसर पहुँचे । किसानों ने डाॅ गोस्वामी से बहरागोड़ा लैम्पस में छोटे किसानों के धान बेचने संबंधी हो रही कठिनाइयों से अवगत कराया था । किसानों ने कहा कि कुछ लोग किसानों का रजिस्ट्रेशन लेकर नियमित लैम्पस पर धान बेचने आते हैं । धान का वजन भी लैम्पस परिसर के बजाय अन्यत्र वे ब्रिज में किया जाता है । डाॅ गोस्वामी ने अनुमंडल पदाधिकारी सत्यजीत रजक तथा जिला आपूर्ति पदाधिकारी से भी दूरभाष पर वात किया । डाॅ गोस्वामी ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी से लैम्पसों में पारदर्शितापूर्ण तरीके किसानों से धान खरीदे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया । डाॅ गोस्वामी के साथ भाजपा जिला महामंत्री बाप्टु साव, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्रीबत्स घोष, भाजपा नेता रंजीत बाला, एस टी मोर्चा के जिला अध्यक्ष महादेव बैठा, मंडल महामंत्री भक्ति श्री पंडा तथा उत्पल पैड़ा, पार्थो बेरा, गौतम बासुरी, मिहिर दलाई, मिन्टु नायक, दीपू साव, कवीन्द्र नाथ कुन्डु, स्वरूप पाणि, देवी प्रसाद दुबे, मुन्ना पाल, महेन्द्र नाथ मुंडा, बीणा पात्र , कृष्णा पाल, मोनालिसा माईती, भूपति नायक, निर्मला जेना, दिवाकर शर्मा, स्वरूत शीट, यादव पात्र तथा बड़ी संख्या में किसान शामिल थे ।