NHSC के सदस्यों ने मनाया अनाथ बच्चों के साथ जन्मदिन
मुकेश रंजन संवाददाता
रांची: रविवार को नेशनल ह्यूमन राइट्स एंड सोशल काउंसिलदे द्वारा अनाथ बच्चों को भोजन कराया गया। NHSC के सदस्यों नें निवारणपुर अनाथ आश्रम के अनाथ बच्चों को भोजन कराया गया एवं संस्था के सदस्य अर्णव और अर्पण का जन्मदिन मनाया गया।इस दौरान अनाथ बच्चों को संस्थान की और से केक, चॉकलेट और लस्सी का वितरण कराया गया एवं नास्ते में बच्चों के मनपसंद छोले भटूरे का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के संस्थापक सिद्धार्थ ने कहा कि देश में प्रत्येक नागरिक को अनाथ बच्चों के साथ पर्व मनाना चाहिए। त्योहारों में बढ़ चढ़ कर उनके साथ खुशियाँ बाटनी चाहिए । उन्होंने कहा कि यह भी हमारे समाज का महत्पूर्ण अंग है।
इस अवसर पर संस्था के सदस्य विजय, नमन,मुन्ना भाई,अर्णव, अर्पण, मनीष, राजेश, आशुतोष सौरव,शैलेश, मुकेश कुमार, विवेक सिन्हा,मुकेश कुमार की भूमिका सराहनीय रही ।