समाहरणालय जामताड़ा परिसर से आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर जागरूकता हेतु रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।
मां का दूध नवजात बच्चे के लिए सर्वोत्तम आहार – उपायुक्त
विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर आम लोगों में जागरूकता हेतु रथ घूम घूम कर करेगा जागरूक
आज दिनांक 03.08.2023 को समाहरणालय जामताड़ा परिसर से उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०), उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा,अपर समाहर्ता श्री सुरेन्द्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति नीता चौहान द्वारा संयुक्त रूप से विश्व स्तनपान सप्ताह (1-7 अगस्त) हेतु जन जागरूकता के उद्देश्य से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
*मां के दूध के सेवन से नवजात को कई तरह की संक्रामक बीमारियों से बचाव होता है*
जागरूकता रथ को रवाना करते हुए उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) ने कहा कि मां का दूध नवजात बच्चे के लिए सर्वोत्तम आहार है। मां के दूध के सेवन से नवजात को कई तरह की संक्रामक बीमारियों से बचाव होता है। चिकित्सक भी सलाह देते हैं कि जन्म से 6 माह तक बच्चों को सिर्फ मां का ही दूध दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस विश्व स्तनपान सप्ताह का उद्देश्य प्रसूता व शिशुवती महिलाओं के बीच स्तनपान के लिए जागरूकता को बढ़ाना है। वहीं उन्होंने इस अभियान को लेकर सफल बनाने के लिए विभाग के कर्मियों को प्रोत्साहित किया।
*उपायुक्त ने हस्ताक्षर कर अभियान का किया शुरुआत*
इस मौके पर स्तनपान अभियान को बढ़ावा देने के उद्देश्य हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। जिसमें उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा, उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार एवं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति नीता चौहान सहित अन्य विभागीय पदाधिकारियों व कर्मियों ने हस्ताक्षर कर अभियान को सफल बनाने का संकल्प लिया।
जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति नीता चौहान ने बताया कि यह जगरूकता रथ जिला अंतर्गत सभी प्रखंडो के विभिन्न स्थानों में भ्रमण कर विश्व स्तनपान सप्ताह को लेकर स्थानीय ग्रामीणों को जागरूक करेगा। वहीं इस अवसर पर पूरे सप्ताह भर में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस मौके पर महिला पर्यवेक्षिका , आंगनबाडी सेविका सहायिका सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।