उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में जन्म-मृत्यु से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की आहूत बैठक संपन्न
*◼️जन्म मृत्यु निबंधन का विशेष अभियान को लेकर संबंधित पदाधिकारी को उपायुक्त ने दिए निर्देश; अधिक से अधिक आवेदन प्राप्ति एवं निबंधन में लाएं तीव्रता*
आज दिनांक 01.08.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी, जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जन्म-मृत्यु से संबंधित जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक आहूत किया गया।
*व्यक्तिगत रुचि लेकर कार्य करें संबंधित पदाधिकारी – उपायुक्त*
बैठक में उपायुक्त ने जिला टास्क फोर्स कमिटी के सदस्यों के साथ जन्म मृत्यु निबंधन को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान (14 जुलाई से 14 अगस्त 2023 तक) को सफल बनाने, अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ सुनिश्चित करने साथ इस संदर्भ में आम जनमानस में जागरूकता लाने सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षात्मक बैठक में विमर्श किया गया।
उपायुक्त श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) द्वारा जन्म एवं मृत्यु की जिला स्तरीय गठित कमेटी टास्क फोर्स की बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारियों को जिला स्तरीय जन्म-मृत्यु निबंधन कार्य में आनेवाली कठिनाईयों को दूर करने एवं जिला अंतर्गत शत-प्रतिशत लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जन्म मृत्यु निबंधन के कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया।
उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व्यक्तिगत रुचि लेकर इस अभियान की सफलता एवं अधिक से अधिक मात्रा में निबंधन हेतु प्रपत्र की प्राप्ति एवं प्रमाण पत्र निर्गत करने में तेजी लाएं।
*सभी बीईईओ को पूरे अभियान के दौरान प्रत्येक सप्ताह में शुक्रवार, शनिवार एवं रविवार को छूटे हुए बच्चों का जन्म प्रपत्र स्वयं प्राप्त करने का निर्देश*
वहीं बैठक के दौरान उपायुक्त ने जिला शिक्षा अधीक्षक, जामताड़ा को निदेश देते हुए कहा कि संबंधित प्रखण्ड अंतर्गत प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को निदेश देंगे कि वे प्रत्येक सप्ताह शुक्रवार एवं शनिवार को जन्म एवं मृत्यु को संबंधित प्रखण्ड अंतर्गत प्रधानाध्यापक के द्वारा जन्म निबंधन एवं जन्म प्रमाण पत्र, जिसके द्वारा निबंधन नहीं कराया गया है, वैसे छुटे हुए बच्चों की सूची एवं जन्म प्रपत्र स्वयं प्राप्त करेंगे ताकि संबंधित प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी, जामताड़ा के द्वारा आदेश स्वीकृति प्रदान करते हुए संबंधित पंचायत सचिव-सह-रजिस्ट्रार के द्वारा निर्धारित अवधि में जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी बीईइओ के द्वारा किए जा रहे कार्यों की स्वयं समीक्षा करेंगे।
*जन्म मृत्यु निबंधन विशेष अभियान को लेकर प्रतिदिन करें वर्चुअल समीक्षा*
वहीं उपायुक्त द्वारा उपस्थित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं जिला स्तरीय गठित कमेटी टास्क फोर्स जिला जामताड़ा को निदेश दिया गया है कि प्रतिदिन अपराह्न 05ः00 बजे के बाद जन्म एवं मृत्यु विशेष अभियान आगामी 14.08.2023 तक संबंधित पदाधिकारी के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे। इसके अलावा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि प्रतिदिन उपलब्ध कराये गये प्रपत्र में विभिन्न प्रखंडों, स्वास्थ्य केंद्रों, नगर निकायों से प्रतिदिन दैनिक प्रगति प्रतिवेदन को समेकित कर उपायुक्त को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्र, अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय, जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री प्रधान माझी, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमति नीता चौहान सहित सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मी श्री धर्मेन्द्र ठाकुर आदि उपस्थित थे।