क्रांतिकारी टाईगर जयराम महतो के जामताड़ा मे बदलाव संकल्प महासभा में आगमन हेतु झारखण्डी भाषा खतियानी संघर्ष समिति जामताड़ा जिला इकाई का बैठक गांधी मैदान में आयोजित
जामताड़ा:- झारखण्डी भाषा खतियान संधर्ष समिति जामताड़ा जिला इकाई की बैनर तले आज दिनांक-30/07/2023 रविवार को गांधी मैदान जामताड़ा मे जिला स्तरीय समिक्षात्मक बैठक आयोजित किया गया इस बैठक की अध्यक्षता जामताड़ा जिला के छात्र नेता शान्ति गोपाल महतो कर रहे थे!
इस अहम बैठक में जामताड़ा जिला के क्रांतिकारी नेत्रित्वकर्ता गण मुख्य रूप में उपस्थित हुऐ!
इस जिला स्तरीय समिक्षात्मक बैठक मे क्रांतिकारी टाईगर जयराम महतो के अगस्त माह 2023 का जिला स्तरीय विराट बदलाव संकल्प महासभा के आगमन हेतु आवस्यक तेयारी हेतु किया गया
इस बैठक मे सभा संचालन नेत्रित्वकर्ता क्रांतिकारी साथी मो अजहर कर रहें थे!
इस बैठक मे आवस्यक तेयारी मुलभुत सुविधा, विन्तीय कोष, पंडाल, डीजे, माईक, पानी विधि वयवस्था को सुचारू रुप में संचालन हेतु विचार विमर्श, चिंतन मंथन किया गया!
बैठक के दौरान सभा स्थल चयन, छोटी बड़ी वाहनो का पार्किंग, आर्थिक सहोयोगिता हेतु रशिद बुक बनाने, डिजिटल रुप सहयोग आदि पर सभी क्रांतिकारी अगुवा साथी गणो ने वार्तालाप किये! इस दौरान इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे छात्र नेता शान्ति गोपाल महतो कहा कि क्रांतिकारी टाईगर जयराम महतो का जामताड़ा गांधी मैदान में 20 अगस्त 2023 बदलाव संकल्प महासभा का संभावित तिथि है इस विशाल जनसभा मे संथाल परगना के कोने कोने से जनसैलाव उमड़ने का संभावना है इस लिए हम सभी क्रांतिकारी साथी गण आवस्यक तेयारी हेतु चट्टानी एकता के साथ जिले के सभी 118 पंचायत के सुदुर ग्रामीण क्षेत्र के हर गाँव मे जनजागरन एवं झारखण्ड के अस्तित्व को बचाने बदलाव हेतु सहयोग जनमानस से हम सभी लेने जा रहे हैं ! इस बैठक में बदलाव संकल्प महासभा को सफल बनाने हेतु महत्वपूर्ण जानकारी क्रांतिकारी छात्र नेता रामचंद्र महतो, साफिक अंसारी, बबलू महतो, हरिश चन्द्र महतो, अनिल कोल, मोहिद मुसारफ,मनोज कुमार यादव, आदि क्रांतिकारी वक्ताओं ने आगामी जनसभा हेतु महत्वपूर्ण विचार रखे !
इस शुभ अवसर पर क्रांतिकारी जियाउद्दीन शेख, अंसारी,मुमताज अंसारी, सिकंदर अंसारी,राजेश कुमार महतो, श्यासुन्दर मंडल, गौरचन्द्र महतो, राजु कु महतो, मुर्सिद अंसारी, पन्नालाल महतो, गणेश महतो, मानिक महतो, सत्येंद्र महतो,परमानंद महतो, ललन कु महतो, आदि नेत्रित्वकर्ता क्रांतिकारी साथी ने विशाल जनसभा को सफल बनाने हेतु अपना अपना विचार विचार रखे!
इस बैठक में प्रखण्ड स्तरीय समिक्षात्मक बैठक बैठक का तिथि निर्धारित किया गया जैसे नाला प्रखण्ड के नेताजी स्टेडियम मे 04 अगस्त, कुण्डहित प्रखण्ड के आईवी मे 04 अगस्त, नारायणपुर दलदला मैदान मे 05 अगस्त, करमाटांड़ प्रखण्ड मे 05 अगस्त, बल्क के सामने, जामताड़ा सदर प्रखण्ड का 06 अगस्त गांधी मैदान तथा फतेहपुर के मुर्गाबनी मोड़ के सामने मैदान बैठक का 07 अगस्त तिथि निर्धारित किया गया है!