एकीकृत सहायक अध्यापक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला अध्यक्ष श्री नीलांबर मंडल एवं सामुदायिक प्रशिक्षित संघ के जिला अध्यक्ष जामताडा श्री सुभाष मिर्धा ने संयुक्त रूप बयान जारी कर आकलन परीक्षा पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा आज जिस प्रकार आकलन परीक्षा सहायक अध्यापकों लिया गया। वह काफी कठिन तम एवं सिलेबस से हटकर प्रश्न दिया गया । महज 10% मानदेय बढ़ोतरी के लिए इतना कठिन परीक्षा पारा शिक्षकों का लेना बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है ।टेट परीक्षा से भी कठिन प्रश्न दिया गया ।हर स्तर से सरकार हम सहायक अध्यापकों को छलने का काम कर रही है। सरकार का वादा था सरकार बनने के बाद 3 महीने बाद ही सहायक अध्यापकों को वेतनमान दिया जाएगा। लेकिन आज सरकार बनने के साडे 3 वर्ष बीत गए हैं पारा शिक्षकों को वेतनमान नहीं दे रही है। कितना हो हल्ला करने के बाद एक आकलन परीक्षा लिया गया किंतु इसमें भी सरकार खरा नहीं उतर पाई सरकार के अधिकारी पारा शिक्षकों को शोषण करने का काम कर रही है। परीक्षा के नाम पर या अन्य किसी के नाम पर ।इस पर हेमंत सरकार को संज्ञान लेना चाहिए अपना किए वायदे को पूरा करना चाहिए। एक और अल्पसंख्यक की विद्यालयों में सिर्फ प्रशिक्षित अभ्यार्थी को बड़ा वेतनमान देने की प्रक्रिया चालू कर दिया है। वही 15 से 20 वर्षों से सेवा दे रहे सहायक अध्यापकों को टेट उत्तीर्ण होने पर भी सीधे समायोजन नहीं कर रही है। यह सरकार की दोहरी नीति आने वाले दिनों में बहुत ही भारी पड़ेगी। बहुत ही आशा और विश्वास के साथ हम सबों ने इस सरकार को सहयोग देने का काम किए थे ।किंतु तुष्टीकरण की नीति हम सबों को समझ से परे है ।अभी भी वक्त है माननीय मुख्यमंत्री महोदय को सहानुभूति रखते हुए सभी पारा शिक्षकों को वेतनमान अवश्य देना चाहिए भले ग्रेड पे पर अंतर हो। आज की प्रेस वार्ता में जिला सचिव छोटे लाल महतो जिला मीडिया प्रभारी रविंदर सिंह संगठन मंत्री विकास चंद्र मंडल अनवर अंसारी आदि मौजूद थे।