राजकीय श्रावणी मेला के अवसर पर सोमवारी को लेकर उपायुक्त ने संपूर्ण मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
*■ परित्राण कैंपस को बेरिकेड् करने के अलावा शौचालय, पेयजल की व्यवस्था करें सुनिश्चित:- उपायुक्त….*
===================
*■ श्रद्धालुओं के आवासन हेतु बनाए गए टेंट सिटी में विशेष साफ-सफाई के साथ बनाये हवादार और लगाए एग्जॉस्ट फैन:-उपायुक्त….*
===================
*■ मेला क्षेत्र में विद्युत व्यवस्था और विद्युत आपूर्ति पर दे विशेष रूप से ध्यान:-उपायुक्त….*
===================
*■ श्रद्धालुओं की सुविधा के अनुरूप मेला क्षेत्र में आवश्यक जानकारी एवं जिला प्रशासन से जुड़े सभी नंबर को बैनर, पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित करे:-उपायुक्त….*
===================
*■ अग्निशमन व्यवस्था और अग्निशमन यंत्र के उपयोग को लेकर डेडिकेटेड टीम को दे प्रशिक्षण:- उपायुक्त….*
===================
*■ विनम्रता और सेवा भाव से देवतुल्य श्रद्धालुओं का करे हर संभव सहयोग:- उपायुक्त….*
====================
*■ उपायुक्त ने दुम्मा बॉर्डर से पैदल भ्रमण कर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा का लिया जायजा….*
===================
*■ होल्डिंग पॉइंट की सुविधाओं व रुटलाईन की व्यवस्था को रखें दुरुस्त:- उपायुक्त….*
===================
*■ स्वास्थ्य केंद्र, सूचना सह सहायता केंद्र, ओपी, ओपी, पर्यटन केंद्र चौबीसों घंटे रहे एक्टिव:-उपायुक्त….*
===================
*■ रुटलाइन में साफ-सफाई के अलावा प्रतिनियुक्त पुलिस बल के जवान को चौकस रहने का उपायुक्त ने दिया निर्देश …..*
===================
*■ उपायुक्त ने मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी को विनम्रता व भाव के साथ श्रद्धालुओं की सेवा करने का दिया निर्देश….*
श्रावणी मेला, 2023 के अवसर कल पड़ने वाली सोमवारी को लेकर श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री विशाल सागर ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र अंतर्गत निरीक्षण किया। इस दौरान उपायुक्त ने परित्राण कैम्प्स, दुम्मा बॉर्डर, कांवरिया पथ, कोठिया टेंट सिटी, बाघमारा आईएसबीटी का निरीक्षण करते हुए श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए गए विभिन्न व्यवस्थाओं की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही उपायुक्त ने परित्राण कैंपस में सुरक्षा की दृष्टिकोण से बेरिकेड् करने के अलावा कैंपस में शौचालय, पेयजल की व्यवस्था को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
इसके अलावे उपायुक्त श्री विशाल सागर ने मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं के आवासन हेतु कोठिया में बनाए गए दोनों टेंट सिटी का निरीक्षण कर विशेष साफ-सफाई के साथ हवादार बनाने और एग्जॉस्ट फैन लगाने का निर्देश दिया। साथ ही विद्युत व्यवस्था व विद्युत आपूर्ति के अलावा विद्युत संचरण की सुरक्षा को लेकर संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। आगे उपयुक्त ने टेंट सिटी में अग्निशमन यंत्र के उपयोग को लेकर डेडिकेटेड टीम को प्रशिक्षण देकर सभी टेंट सिटी में प्रतिनियुक्त करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। साथ ही निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया। आगे उपायुक्त ने दुम्मा बॉर्डर से पैदल भ्रमण कर कांवरिया पथ में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी को मेला के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के साथ सेवा भाव से चौबीसों घंटे एक्टिव मोड में कार्य करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त श्री विशाल सागर ने कालीबाड़ी, नंदन पहाड़ मोड़, कुमोदिनी घोष रोड, बरमसिया से सरकार भवन से बीएड कॉलेज, तिवारी चौक, शिवराम झा चौक, जलसार मोड़, हदहदिया पल, परमेश्वरदयाल रोड में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर किये गए विभिन्न इंतजामों की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर किए गए विभिन्न कार्यों की जांच करते हुए प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों को एक्टिव रहने के अलावा आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया, ताकि सोमवारी को रुटलाइन में कतारबद्ध श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या या असुविधा न हो। साथ ही उपायुक्त ने निरीक्षण के क्रम में मेला क्षेत्र में प्रतिनियुक्त अधिकारी, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी को निर्देशित करते हुए कहा कक विनम्रता व भाव के साथ श्रद्धालुओं की सेवा करें, ताकि बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर से श्रद्धालुओं एक सुखद अनुभूति लेकर प्रस्थान करें। आगे उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कल सोमवारी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था, विधी व्यवस्था, साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय, कचड़ा उठाव, स्वास्थ्य सुविधा, बिजली आपूर्ति, यातायात व्यवस्था आदि की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और श्रद्धालु एक सुखद अनुभूति लेकर अपने गंतव्य की ओर प्रस्थान करें।
*इस दौरान उपरोक्त के अलावा* उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचंद, नगर आयुक्त श्री शैलेंद्र कुमार लाल, सिविल सर्जन डॉ युगल किशोर चौधरी, जिला नजारत उपसमाहर्ता श्री परमेश्वर मुंडा, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार, गोपनीय पदाधिकारी श्री विवेक मेहता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अमित कुमार, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी श्री राजीव कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता, विद्युत विभाग के अभियंता, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, देवघर व मोहनपुर, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्री रोहित कुमार विद्यार्थी, सिटी मैनेजर सुधांशु शेखर, प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।