भव्य कलश यात्रा के साथ शुरू हुआ सात दिवसीय भागवत पाठ।
रिपोर्ट: संतोष कुमार
नाला/जामताड़ा: नाला प्रखंड के अफजलपुर गांव में महिला समिति एवं ग्राम के सोलह आना रैयतों के द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। श्री वृंदावन धाम के श्री भक्ति सुंदर नरसिंह महाराज के सानिध्य में गांव के गौरांग मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा गाजे-बाजे के साथ निकाली गई एवं शंख ध्वनि मंगल धनी तथा हरिनाम संकीर्तन करते हुए श्रद्धालु सेन तालाब पहुंचे जहां वैदिक मंत्रोचार के साथ 201 कन्याओं ने कलश में पवित्र जल संग्रह किया तथा भगवान का जय कारा लगाते हुए श्रद्धालु भक्ति भाव से गौरंग मंदिर प्रांगण में पहुंचे ।इस मौके पर दूरदराज से आए हुए सैकड़ों से ज्यादा भक्तजन कलश यात्रा में शामिल हुआ। ज्ञात हो कि महिला समिति तथा ग्राम सोलाना के तत्वाधान में आयोजित इस धार्मिक अनुष्ठान को सफल बनाने में महिला समिति तथा ग्रामीण सोलाना की अहम भूमिका रही है। इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर पूरे क्षेत्र में भक्तिमय, श्रद्धा भक्ति एवं उत्साह का वातावरण बना हुआ है। । इस अवसर पर महिला समिति के मनी मीरा राय , बुलू मंडल , राजू चंद , सुभाष मंडल , दीपेंद्र चंद , काजल रक्षित , धरनी मंडल , नित्यानंद लो , विश्वनाथ दास , प्रदीप मंडल , गिरधारी ठाकुर सहित अन्य श्रद्धालु कलश यात्रा में शामिल थे।