एस. डी. एस. एम. स्कूल फॉर एक्सीलेंस के प्रेक्षागृह में
के.जी नाइट 2023 का आयोजन
जमशेदपुर: सुरमयी संध्या में एस. डी. एस. एम. स्कूल फॉर एक्सीलेंस के प्रेक्षागृह में के. जी नाइट का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ प्राचार्या श्रीमती मौसमी दास, उपप्राचार्या श्रीमती रागिनी सिंह, सभी विषय संयोजक ने संयुक्त रूप से स्तुति के साथ द्वीप प्रज्जवलित कर किया।
यह कार्यक्रम पर्यावरण पर आधारित था और इसका मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक मुक्त निर्मल और स्वच्छता का संचार करना था।
कार्यक्रम की शुरूआत ‘प्रार्थना गीत’ और स्वागत भाषण के साथ किया गया। बच्चों ने कई रंगा-रंग कार्यक्रम में रैंप वॉक, पर्यावरण पर आधारित नाटक, सामूहिक कविता पाठ, अभिनय गीत, शास्त्रीय नृत्य, पर्यावरण बचाओ नृत्य, सांकेतिक नृत्य, पृथ्वी तथा इंद्रधनुषीय नृत्य आदि की आनंदमय प्रस्तुति की गई। कार्यक्रम को देखते हुए सभी दर्शक मंत्रमुग्ध हो गये।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षक प्री० प्राइमरी कक्षा के लगभग 530 बच्चों का एक साथ मंच पर होना सराहनीय रहा। प्रत्येक विद्यार्थी को किसी न किसी प्रतिभागी के रूप में मंच पर अपनी प्रतिभा को उभारने का मौका मिला।
इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्री० स्कूल के सभी बच्चों और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं का बहुमूल्य योगदान रहा।
दर्शक के रूप में बच्चों के अभिभावक उपस्थित थे। इस प्रकार हर्ष उल्लास के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।