उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा शशि भूषण मेहरा की अध्यक्षता में आज कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी की आहूत बैठक संपन्न
विद्यालयों में छात्र छात्राओं की कम उपस्थिति पर उपायुक्त ने चिंता जाहिर करते हुए संबंधित पदाधिकारी को अभिभावकों के बीच जाने एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण के सहयोग से अवेयरनेस फैलाने का निर्देश
सभी बीईईओ को 10 – 10 विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश
आज दिनांक 28.07.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री शशि भूषण मेहरा (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में जिला स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक आहूत की गई।
वहीं बैठक में जिले में मध्याह्न भोजन संचालन की स्थिति, पीएम पोषण योजनान्तर्गत छात्रों के आच्छादन की स्थिति, पोषण वाटिका निर्माण, मीनू/मात्रा के अनुसार मध्याह्न भोजन का संचालन, विद्यालयों में बच्चे की अनिवार्य उपस्थिति, प्रखंड स्तर पर नियमित रूप से स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी का बैठक सहित अन्यान्य बिंदुओं पर समीक्षा किया गया।
*शत प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति विद्यालयों में सुनिश्चित हो*
बैठक में सर्वप्रथम उपायुक्त ने जिले के सभी विद्यालयों में शिक्षकों एवं बच्चों के नियमित उपस्थिति की समीक्षा की। उन्होंने विद्यालयों में छात्र छात्राओं के नामांकन के विरुद्ध शत प्रतिशत उपस्थिति की समीक्षा करते हुए कम उपस्थिति पर चिंता जाहिर करते हुए इसकी पृच्छा की। उन्होंने पूछा कि सरकार के द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में इतनी योजनाएं चलाई जा रही है। आखिर क्या वजह है कि शत प्रतिशत छात्र छात्राएं विद्यालय में अध्ययनरत नहीं है। उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया विद्यालय का भ्रमण करें साथ ही संबंधित गांव में जाकर अभिभावकों से मिलें उनसे मिलकर उन्हें समझाएं ताकि शत प्रतिशत बच्चे विद्यालय में आएं। उन्होंने इस हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधि गण के साथ वर्चुअल माध्यम से बैठक कर उनसे भी सहयोग प्राप्त करें। कहा की बच्चे ड्रॉप आउट नहीं हो इसके लिए आवश्यक कार्रवाई करें।
वहीं उन्होंने सभी बीईईओ को 10-10 विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया।
बैठक में समीक्षा क्रम में बताया गया कि जिले में कुल 1014 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना संचालित है। जिसमें बच्चों को निर्धारित मीनू/मात्रा एवं पौष्टिकता के मापदंड के अनुसार मध्याह्न भोजन का संचालन करने हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
*आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुचारू रूप से उपलब्ध हो*
इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा जिले के सभी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं यथा बिजली, पानी, शौचालय, बेंच, डेस्क जैसे जरूरी सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली एवं निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं अनिवार्य रूप से बहाल होनी चाहिए ताकि बच्चों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
*रोस्टर बनाकर बच्चों का नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने का निर्देश*
इसके अलावा उन्होंने सभी विद्यालयों में बच्चों के नियमित स्वास्थ्य जांच आदि की जानकारी ली साथ ही एलबेंडाजोल एवं आई0 एफ0 ए0 गोली के नियमित वितरण की भी जानकारी ली तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को रोस्टर बनाकर नियमित स्वास्थ्य जांच करवाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सबकी जिम्मेवारी है, निष्ठापूर्वक निर्वहन करें।
वहीं उन्होंने प्रखंड स्तर पर बने स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी के नियमित बैठक को लेकर जानकारी ली।
*इनकी रही उपस्थिति*
इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम सहित प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित कर्मी आदि उपस्थित थे।