आज दिनांक 28 जुलाई 2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी शशि भूषण मेहरा ने मोहर्रम को लेकर नारायणपुर एवं करमाटांड प्रखंड का दौरा कर विधि व्यवस्था की जानकारी ली
*उपायुक्त नारायणपुर थाना मोड़, मुरली पहाड़ी, ईदगाह मोड, सुब्दीडीह, करमाटांड बाजार सहित अन्य स्थलों का निरीक्षण कर संबंधित पदाधिकारी से विधि व्यवस्था की जानकारी ली। उपायुक्त ने कहा कि जहां अधिक भीड़ होता हो वहां पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती करें ताकि किसी प्रकार की कोई अनहोनी ना हो। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि जहां पर किसी प्रकार की संशय है वहां पर अधिक पुलिस बल तैनात करें। मोहर्रम त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से बनाने के लिए लोगों से अपील करें।*
*मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडे, एसडीपीओ श्री आनंद ज्योति मिंज, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री प्रभाकर मिर्घा, अंचल अधिकारी श्री प्रदीप कुमार महतो, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री अफ़जर हसनेंन, अंचल अधिकारी श्री गुलजार अंजुम सहित संबंधित थाना प्रभारी सहित अन्य उपस्थित थे।