उच्च विद्यालय नगरी में पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जामताड़ा:बुधवार को जामताड़ा जिला के विभिन्न स्कूलों में राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली के द्वारा संचालित राष्ट्रीय जनसंख्या शिक्षा परियोजना के अंतर्गत जेसीईआरटी द्वारा राज्य के सरकारी ,गैर सरकारी ,सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त अल्पसंख्यक सहित सभी उच्च प्राथमिक ,माध्यमिक ,विद्यालयों तथा सभी उत्कृष्ट विद्यालय ,कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ,नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय ,मॉडल विद्यालयों के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के बीच विद्यालय स्वास्थ्य कार्यक्रम शरीरीक शिक्षा, किशोरावस्था से संबंधित विषयों पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया। इसी के तहत उच्च विद्यालय नगरी सहित कुंडहित प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।मौके पर उच्च विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार मुर्मू, अरुप घोष, दीपक राना आदि मौजूद थे।