जामताड़ा : मणिपुर में पिछले कई महीनों से रुक रुककर हिंसा लगातार हो रही है। इसी बीच कुकी समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र सड़क पर घुमाने का वीडियो सामने आने के बाद माहौल फिर से बिगड़ गया है। इसे लेकर जामताड़ा में कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री और गृह मंत्री का पुतला दहन किया। कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा ने कहा की मणिपुर की इस घटना से देश के लोगों में भारी गुस्सा है। इंडिजिनस ट्राइबल लीडर्स फोरम (ITLF) ने केंद्र और राज्य सरकार, राष्ट्रीय महिला आयोग और राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग इस मामले का संज्ञान लेकर और दोषियों को कानून के सामने लाने की मांग करते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जबतक भाजपा सरकार को देश से हटाया नही गया इस तरह की घटना महिलाओं के साथ कहीं भी घट सकती है।