भरत सिंह ने किया नेवर डाईंग सोशल फाउंडेशन और आसमा इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का उद्घाटन
जमशेदपुर 16 जुलाई – नेवर डाईंग सोशल फाउंडेशन और आसमा इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा आदित्यपुर इमली चौक अन्नपूर्णा काली मंदिर प्रांगण के समीप एक मैरेज हाल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी भरत सिंह ने मुख्य अतिथि के रुप में किया। इस दौरान संस्था के द्वारा श्री सिंह को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। भरत सिंह ने बताया कि नेवर डाईंग सोशल फाउंडेशन और आसमा इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा विगत 2 वर्षों से इस रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है और यह इस रक्तदान शिविर का तीसरा वर्ष है। रक्तदान शिविर के साथ-साथ नेत्र जांच, स्त्री रोग विशेषज्ञ, स्वास्थ्य जांच और दंत चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया है। जिसमें भारी संख्या में लोगों ने अपना इलाज करवाया। हम इस नेक कार्य के लिए नेवर डाईंग सोशल फाउंडेशन और आसमा इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट के सदस्यों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हैं।