असामाजिक तत्वों के द्वारा आम बागान में आग लगा दी गई, फलस्वरूप सैकड़ों फलदार पौधे जलकर खाक।
संतोष कुमार, नाला ।
नाला प्रखंड के जामदही गांव में असामाजिक तत्वों के द्वारा आम के बागान में आग लगा दी गई, जिसमें सैकड़ों से ज्यादा पौधे जलकर खाक हो गए एवं बहुत सारे पौधे आग में झुलस कर नष्ट हो गए। इस संबंध में पीड़ित किसान तारिणी प्रसाद यादव ने जानकारी देते हुए कहा कि जब वह सुबह सो कर उठे और जग कर आम बागान का दौरा किया तो देखा कि पूरे आम बागान में आग की लपटें बहुत तेजी से फैल रहे हैं सैकड़ों से ज्यादा पौधे आग की संपर्क में आ चुकी है इसी बीच आनन-फानन में गांव वालों की मदद से पंपसेट की सहायता से आग को काबू किया गया, परंतु तब तक बहुत देर हो चुकी थी और इस उपरांत सैकड़ों से ज्यादा पौधे जलकर राख हो चुकी थी। इस संबंध में पीड़ित किसान तारिणी प्रसाद यादव ने बताया कि 2014 में उन्होंने निजी खर्चा से निजी जमीन पर सैकड़ों से ज्यादा फलदार पौधे लगाए थे, काफी परिश्रम के बाद इस पौधे को बड़ा किया गया था परंतु पिछले दिनों असामाजिक तत्वों के द्वारा उसके हरे-भरे आम बागान में आग लगा दी गई, फलस्वरूप आग की चपेट में आने से लगभग सभी पौधे नष्ट हो गई उन्होंने बताया कि इस अगलगी की घटना में लगभग 500000 से ज्यादा की क्षति हुई है इस संबंध में उन्होंने स्थानीय थाने को भी सूचित करने की बात कही। पीड़ित परिवार ने जांच के उपरांत सरकार से उचित मुआवजे की मांग की है।