उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक संपन्न
सभी विद्यालयों में शौचालय/पानी/बिजली/टेबल/डेस्क सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं को सुदृढ़ करें
बच्चों को निर्धारित मीनू/मात्रा एवं पौष्टिकता के मापदंड के अनुसार मिले मध्याह्न भोजन, इसे सुनिश्चित करें पदाधिकारी – उपायुक्त
आज दिनांक 05.07.2023 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्री फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक किया गया।
बैठक में उपायुक्त द्वारा स्कूल रूआर- 2023 के तहत विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों के नामांकन की स्थिति, सहायक अध्यापक संप्रति पारा शिक्षकों के प्रमाणपत्रों की जांच की स्थिति, सहायक अध्यापक संप्रति पारा शिक्षकों के 4% बढ़ोतरी हेतु प्रशासनिक से अनुशासनिक समिति की बैठक की स्थिति, कक्षा 1 से 8 में नामांकित छात्र/छात्राओं के बैंक खाता खोले जाने की स्थिति, विद्यालयों में पेयजल(चापाकल), शौचालय एवं विद्युत कनेक्शन की स्थिति, विद्यालय में आईसीटी /स्मार्ट कक्षा योजना का क्रियान्वयन की स्थिति, विद्यालय में पाठ्य पुस्तक प्राप्ति एवं वितरण की स्थिति मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में नामांकन की स्थिति, मध्यान भोजन योजना संचालन की स्थिति सहित अन्य एजेंडा पर समीक्षा किया गया।
उपायुक्त द्वारा स्कूल रूआर- 2023 के तहत विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों के नामांकन की स्थिति के समीक्षा के दौरान बताया गया अभी तक 1277 विद्यालय से बाहर रह रहे बच्चों का नामकरण किया गया हैं उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को छुटे हुए बच्चों का जल्द जल्द स्कूल में नामकरण करवाने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा कक्षा 1 से 8 में नामांकित छात्र/छात्राओं के बैंक खाता शत प्रतिशत खोलने का निर्देश दिया गया।
इसके अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा जिले के सभी विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं यथा बिजली, पानी, शौचालय, बेंच, डेस्क जैसे जरूरी सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली एवं संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जिस जिस स्कूल में मूलभूत सुविधाएं जैसे की पेयजल, शौचालय, विद्युत सहित अन्य की व्यवस्था नहीं हैं वैसे स्कूलाे का अद्यतन रिपोर्ट उपलब्ध उपलब्ध कराएं।
बैठक में समीक्षा क्रम में बताया गया कि जिले में कुल 1014 विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना संचालित है। जिसमें बच्चों को निर्धारित मीनू/मात्रा एवं पौष्टिकता के मापदंड के अनुसार मध्याह्न भोजन का संचालन करने हेतु उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण झा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम, एडीपीओ श्री संजय कापरी, श्री उज्वल मिश्र सहित प्रखंडों के प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित कर्मी आदि उपस्थित थे।