चेंगायडीह के इकराम अंसारी ने अपने ऊपर लगे आरोप को बताया बेबुनियाद गलत है
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: चेंगायडीह पंचायत के इकराम अंसारी पर चेंगायडीह के निजामुद्दीन अंसारी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि आबूवा आवास दिलाने के नाम पर उनसे 1 हजार रूपए लिया गया था, लेकिन आज तक आवास नहीं बना । मालूम हो कि इकराम अंसारी की पत्नी वार्ड सदस्य है ।वही इस पर इकराम अंसारी अपनी बातों को रखते हुए कहा कि यह आरोप निराधार है ,गलत है, इसमें कोई सच्चाई नहीं है।