सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर केंदु गाछ के समीप स्थित एक इलेक्ट्रॉनिक ऑटो के शोरूम में गुरुवार की शाम 7:30 बजे के आसपास अचानक आग लग गई.
आग इतनी भयावह थी कि पूरे शोरूम को देखते ही देखते अपनी चपेट में ले लिया. जिससे शोरूम में रखे सारे वाहन जलकर राख हो गए. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही आदित्यपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी. समाचार लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. आग काफी भयावह बनी हुई है. फिलहाल आग पर काबू पाने का प्रयास जारी है. आग कैसे लगी इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है. आग बुझने के बाद ही नुकसान का आकलन हो सकेगा.
सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना अंतर्गत …..
Previous Articleआनंद बिहारी दुबे ने बिरसानगर में निर्मित हो रहे प्रधानमंत्री आवास योजना का किया निरीक्षण जताई नाराजगी
Next Article विपक्षी एकता महज नौटंकी :सम्राट चौधरी