जामताड़ा के नए डीसी रवि आनंद से मिले राजद जिला दिनेश यादव, जनमुद्दाओं पर की चर्चा
निजाम खान ।राष्ट्र संवाद
जामताड़ा: जामताड़ा जिले में हाल ही में पदभार संभालने वाले उपायुक्त रवि आनंद से राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष दिनेश यादव ने शिष्टाचार मुलाकात की। यह मुलाकात जिले के समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय में हुई। भेंट के दौरान दोनों के बीच जिले के विकास, जनकल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और सामाजिक समरसता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई।दिनेश यादव ने नवनियुक्त उपायुक्त को जिले की जनता की ओर से शुभकामनाएं दीं और उनके कार्यकाल को सफल व जनहितकारी बनाने की आशा जताई। उन्होंने कहा कि जामताड़ा एक संभावनाओं से भरा जिला है, लेकिन यहां कई बुनियादी समस्याएं भी हैं, जिन पर प्रशासनिक स्तर पर त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई की आवश्यकता है। डीसी ने ध्यानपूर्वक सारी बातें सुनीं और आश्वस्त किया कि प्रशासन आम जनता की समस्याओं के प्रति पूरी तरह संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता पारदर्शिता और जवाबदेही के साथ विकास कार्यों को गति देना है। साथ ही उन्होंने जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा जताई ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंच सके।दिनेश यादव ने यह भी आग्रह किया कि जिले में भ्रष्टाचार और बिचौलिया संस्कृति पर कढ़ी नजर रखा जाए ताकि योजनाओं का सीधा लाभ जरूरतमंदों को मिले।मौके पर सत्यपाल यादव प्रदेश सचिव,
इन्द्रदेव यादव सक्रिय नेता मौजूद रहे।