डीजीपी के निर्देश पर गोड्डा एसपी ने 11 पदोन्नत हुए हवलदारों को पहनाया बैच
निजाम खान। राष्ट्र संवाद
गोड्डा: राज्य के डीजीपी अनुराग गुप्ता के कार्यालय के निर्देशानुसार गोड्डा पुलिस अधीक्षक अनिमेष नैथानी ने गोड्डा पुलिस जिला बल के 11 कांस्टेबल हवलदार में पदोन्नति हुए सभी को बैच पहनाया।मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इन सभी 11 कांस्टेबल योग्यता भी रखते हैं हवलदार का और इन सभी को डीजीपी सर के कार्यालय के निर्देशानुसार यह बैच पहनाया गया ।वहीं भविष्य में इनकी सुखद जीवन व्यतीत हो इसके लिए शुभकामनाएं भी दिया गया इसके साथ-साथ एसपी ने पदोन्नत हुए हवलदारों से कहा कि अपने कर्तव्यों का जिस तरह से ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करते थे इस तरह आप लोग अपने कर्तव्य का भविष्य में भी निर्वहन करेंगे।