जामताड़ा में तेज गर्मी ने ली कार को चपेट में, चलती वेगनआर में लगी आग, बाल-बाल बचे दंपती
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा : भीषण गर्मी अब सिर्फ लोगों की सेहत ही नहीं, बल्कि उनके वाहनों के लिए भी खतरा बनती जा रही है। जामताड़ा प्रखंड के चंद्रदीपा पंचायत अंतर्गत निलदहा गांव में एक चलती कार में आग लगने की घटना ने सभी को चौंका दिया। यह घटना उस समय घटी जब गांव निवासी जॉन हेमरम अपनी पत्नी को डॉक्टर दिखाने के लिए पश्चिम बंगाल के डाबर मोड़ जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही वे अपने गांव से कुछ ही दूरी पर पहुंचे, उनकी वेगनआर कार से अचानक धुंआ निकलने लगा। देखते ही देखते कार ने आग पकड़ ली और पल भर में लपटें उठने लगीं। गर्मी की तपिश और तकनीकी खराबी की आशंका से इंजन ने तेजी से आग पकड़ ली, जिससे कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस हादसे की सूचना मिलते ही चंद्रदीपा पंचायत के मुखिया देवीसन हांसदा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचें और दमकल विभाग को सूचित किया। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरी कार जल चुकी थी। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई। कार में बैठे जॉन हेमरम और उनकी पत्नी समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे। घटना के बाद पूरे गांव में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और आग बुझाने में मदद करने लगे, पर आग की तीव्रता इतनी थी कि कुछ ही समय में पूरा वाहन धू-धू कर जल गया। विशेषज्ञों का मानना है कि भीषण गर्मी के मौसम में वाहन अधिक गर्म हो जाते हैं और यदि समय पर इंजन की जांच या रखरखाव न किया जाए, तो इस तरह की घटनाएं घट सकती हैं। ग्रामीणों ने इस घटना को एक चेतावनी बताते हुए वाहन मालिकों से अपील की है कि गर्मियों में विशेष सावधानी बरतें। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीणों और पंचायत प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस प्रकार की घटनाओं से बचने के लिए गांवों में भी वाहन सुरक्षा और अग्निशमन संबंधी जानकारी के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए।