जामताड़ा साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार चल रही पुलिस की कारवाई में एक बडी सफलता मिली है। नारायणपुर थाना क्षेत्र के पिपराटांड़ बाँसपहाडी में स्थित जंगल झाड़ में गुप्त सूचना के आधार पर साइबर आपरध थाना पुलिस ने कारवाई की जिसमें छः साइबर अपराधियों को रंगेहाथों किया गया है। साइबर अपराध थाना में एस पी डॉ एहतेशाम वकारीब ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर साइबर अपराधियों के विरुद्ध कारवाई की गई हैं जिसमें इरशाद आलम, असगर अंसारी, सद्दाम अंसारी, अनिल मंडल और मो० सज्जाद को गिरफ्तार किया गया है। इनलोगों के पास से 12 फर्जी मोबाईल, 7 सिम, एक आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, दो मोटरसाईकिल जब्त किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त बिहार, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, उड़िसा, असम के आई डी बी आई बैंक ग्राहकों को के वाई सी के नाम पर ठगी करते थे।
एहतेशाम वकारीब, एस पी जामताड़ा
जामताड़ा साइबर अपराधियों के विरुद्ध लगातार चल रही पुलिस की कारवाई में एक बडी सफलता मिली है
Previous Articleप्रयास कार्यक्रम के तहत अभिभावकों तथा ग्रामीणों के साथ शिक्षकों ने की संवाद, नियमित विद्यालय भेजने के लिए किया प्रेरित
Next Article तीन दिन में ही घुटनों पर आया पाकिस्तान