प्रयास कार्यक्रम के तहत अभिभावकों तथा ग्रामीणों के साथ शिक्षकों ने की संवाद, नियमित विद्यालय भेजने के लिए किया प्रेरित
राष्ट्र संवाद सं
आज प्रयास कार्यक्रम के तहत सिंहवाहिनी +2 विद्यालय कुंडहित के शिक्षकों के टीम पोषक क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर अभिभावकों एवं ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर बच्चों को नियमित विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया। सरकार द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी योजनाओं के विषय पर विस्तृत जानकारी दिया गया। मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति, गुरुजी क्रेडिट कार्ड, निशुल्क पाठ्यपुस्तक, पुस्तकालय ,अपार कार्ड , मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय ,आदि ।
प्रोविजनल नामांकन , एवं नियमित वर्ग संचालन में सहयोग के लिए मध्य विद्यालयों से भी संपर्क किया गया। विद्यालय के शिक्षक राजेश यादव के अगवाई में में शिक्षक अंशुमान भौमिक , सुकान्त घोष , लिपिक बरुन मंडल आदि पूरी टीम संजीदगी के साथ प्रयास कार्यक्रम को सफल बनाने में रामपुर ,दुर्गापुर, बनकटी बजना पाड़ा आदि टोला भ्रमण किया गया । अभिभावकों में काफी सकारात्मक उत्साह देखा गया।