व्यवहार न्यायालय, जामताड़ा परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, विभिन्न वादों का हुआ निपटारा
राष्ट्र संवाद सं
आज दिनांक 10.05.2025 को व्यवहार न्यायालय, जामताड़ा परिसर में माननीय नालसा के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सौजन्य से राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका विधिवत शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री राधा कृष्ण, उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०), पुलिस अधीक्षक डॉ ऐहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०) एवं अन्य के द्वारा किया गया।
_*राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य न्यायालयों में लंबे समय से लंबित पड़े वादों सुलह समझौता के आधार पर निस्तारण करना है – प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश*_
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य न्यायालयों में लंबे समय से लंबित पड़े वादों का निस्तारण करना है, ताकि लोक अदालत के जजों व पीठासीन अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच आपसी सुलह के आधार पर विवादों का निपटारा किया जा सके। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से विवाद के दोनों पक्षों के लोगों को जजों की उपस्थिति में अपनी बात कहने और उसका त्वरित निस्तारण करने का अवसर प्राप्त होता है।
_*दोनों पक्षों के लोग होते हैं लाभान्वित – उपायुक्त*_
उपायुक्त श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से सुलह समझौते के आधार पर वादों के निष्पादन की कार्रवाई की जाती है। जिससे दोनों हीं पक्ष लाभान्वित होते हैं। उन्होंने कहा कि इस आयोजन से न्यायालयों में लंबे समय से लंबित वादों का शीघ्रतापूर्वक निपटारा भी हो जाता है। जिससे दोनों ही पक्षों को फायदा होता है, उन्हें सही न्याय मिलता है एवं वे मानसिक और आर्थिक रूप से क्षति से भी बचते हैं। उन्होंने अपील कर कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोक अदालत में आकर अपने वादों का निष्पादन करें।
वहीं इस संबंध में बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन में विभिन्न वादों का निपटारा किया गया।
_*इस मौके पर*_ पुलिस अधीक्षक डॉ ऐहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०), सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकार श्री पवन कुमार, प्रभारी पदाधिकारी, विधि शाखा, श्री सुजीत कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।