चौकीदार नियुक्ति हेतु शारीरिक जांच परीक्षा को लेकर आज उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने आउटडोर स्टेडियम का किया निरीक्षण
राष्ट्र संवाद सं
राष्ट्र संवाद सं
आज दिनांक 10.05.2025 को उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) एवं पुलिस अधीक्षक जामताड़ा डॉ ऐहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०) ने चौकीदार नियुक्ति को लेकर शारीरिक जांच परीक्षा हेतु समाहरणालय जामताड़ा के पीछे अवस्थित आउटडोर स्टेडियम का निरीक्षण कर चल रहे तैयारियों का अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
_*14 एवं 15 मई को आयोजित होगा शारीरिक जांच परीक्षा*_
इस दौरान उपायुक्त ने बताया कि जामताडा जिलान्तर्गत चौकीदार की सीधी एवं बैकलॉग भर्ती हेतु प्रकाशित विज्ञापन संख्या 1/2025 को लेकर शारीरिक जांच परीक्षा का आयोजन आगामी 14 एवं 15 मई को किया जाना है। जिसके लिए सभी आवश्यक तैयारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि दिनांक 14 मई को फतेहपुर, कुंडहित एवं नाला के सभी सफल अभ्यर्थियों जबकि 15 मई को नारायणपुर, करमाटांड़ – विद्यासागर एवं जामताड़ा के सभी सफल अभ्यर्थियों का शारीरिक जांच परीक्षा आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए सफल अभ्यर्थियों को शारीरिक जांच एवं माप परीक्षा हेतु अलग से प्रवेश पत्र निर्गत किया जा रहा है। अभ्यर्थियों को प्रातः 04:30 बजे रिपोर्टिंग करना होगा।
_*चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ दौड़ परीक्षा संपन्न कराने हेतु उपायुक्त ने अधिकारियों को दिया निर्देश*_
वहीं मौके पर उपायुक्त ने चौकीदार नियुक्ति से संबंधित सभी प्रक्रियाओं को सफल संचालन सुनिश्चित कराने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने शारीरिक दक्षता परीक्षा, लंबाई जांच, रेस ट्रैक आदि का जायजा लेते हुए शारीरिक दक्षता परीक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ दौड़ परीक्षा संपन्न कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने शारीरिक दक्षता परीक्षा, प्रमाण पत्रों की जांच, सहित सभी प्रक्रियाओं का वीडियोग्राफी एवं फोटोग्राफी कराने का निर्देश दिया। संबंधित स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा के अधिष्ठापन के अलावा अभ्यर्थियों के लिए जगह-जगह पर पानी सहित अन्य व्यवस्था सुविधाओं का उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सिविल सर्जन को जीवन रक्षक दवाओं के साथ एंबुलेंस व्यवस्था सहित चिकित्सीय दल प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया। वहीं निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को शारीरिक जांच परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
_*इस मौके पर*_ पुलिस अधीक्षक डॉ ऐहतेशाम वकारिब (भा०पु०से०), परियोजना निदेशक आईटीडीए श्री जुगनू मिंज, अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार सहित, प्रभारी पदाधिकारी सामान्य शाखा श्री पंकज कुमार रवि, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय श्री संजय कुमार सिंह, परिचारी प्रवर सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।