शिवधाम हैप्पी क्लब ने वन नाइट शॉर्ट बॉउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट का किया आयोजन
भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा ने विजेता एवं उपविजेता रहे टीमों दिया पुरस्कार
खेल सिर्फ मनोरंजन एवं शारीरिक फिटनेस का जरिया नहीं है,बेहतर कैरियर भी बनाया जा सकता है : हरिमोहन मिश्रा
स्थानीय प्रतिभा को उभारने एवं खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से कोर्ट रोड स्थित शिव धाम मोहल्ले में हैप्पी क्लब की ओर से वन नाइट शॉर्ट बॉउंड्री क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिमोहन मिश्रा ने किया। वन नाइट शॉर्ट क्रिकेट टूर्नामेंट में जामताड़ा के 16 टीमों ने भाग लिया। वही टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि हरिमोहन मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर विधिवत पूजा अर्चना की एवं राष्ट्रगान के साथ टूर्नामेंट का प्रारम्भ किया गया। कार्यक्रम शुभारंभ से पूर्व पुलवामा में हुए हमले को लेकर सभी क्रिकेट प्रेमियों द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। यह क्रिकेट टूर्नामेंट पूरी रात होने के उपरांत रविवार प्रातः काल में पुरस्कार वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि हरिमोहन मिश्रा ने खिलाड़ियों को किया संबोधित
भाजपा नेता हरिमोहन मिश्रा ने क्रिकेट टूर्नामेंट में शामिल खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल सिर्फ मनोरंजन एवं शारीरिक फिटनेस का जरिया नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से बेहतर कैरियर भी बनाया जा सकता है। इसलिए इस टूर्नामेंट में जितने भी खिलाड़ी शामिल हैं वे जीत हार पर ध्यान ना दे बल्कि उनके अंदर जो एक खिलाड़ी है उस खिलाड़ी को उभारने का प्रयास करें। खेल को खेल की भावना से खेलें और अपना बेहतर प्रदर्शन करने का प्रयास करें। बता दे की शनिवार की देर शाम टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ और अहले सुबह रविवार को पुरस्कार वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि ने विजेता एवं उपविजेता रहे टीमों दिया पुरस्कार
वन नाइट शॉर्ट बाउंड्री क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बजरंग एलेवेन जामताड़ा एवं जामताड़ा गांधी मैदान यूथ क्लब के बीच खेला गया। वही टॉस जीतकर गांधी मैदान यूथ क्लब की टीम ने गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वही बजरंग एलेवेन की टीम ने 06 ओवर में कुल 62 रन बनाया। वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए यूथ क्लब गांधी मैदान जामताड़ा की टीम ने 06 ओवर में 30 पर सिमट गया। जिसमें बजरंग एलेवेन कि टीम विजेता एवं उपविजेता गांधी मैदान यूथ क्लब रहा। मुख्य अतिथि हरिमोहन मिश्रा के अपने हाथों से विनर और रनर टीम को पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में हेमंत झा सहित हैप्पी क्लब के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। मौके पर हैप्पी क्लब के अध्यक्ष हेमंत झा, रोहित सिन्हा, राजा झा, सत्यम सिंह, बिट्टू गुप्ता, संतोष यादव, करण, नेहरू, रितिक, राहुल, रोहित, शुभंकर, दीपांकर सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी शामिल थे। पुलवामा में हिंदू समुदाय पर हुए हमले को लेकर हरि मोहन मिश्रा ने 2 मिनट का मौन रखने का प्रस्ताव रखा