विभागवार योजनाओं/कार्यों की समीक्षा कर विभिन्न बिंदुओं पर दिए गए जरूरी दिशा निर्देश
राष्ट्र संवाद सं
जामताड़ा: उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा श्रीमती कुमुद सहाय (भा०प्र०से०) की अध्यक्षता में कृषि विभाग (कृषि/आत्मा/उद्यान), मत्स्य, पशुपालन,गव्य विकास, सहकारिता विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग की मासिक समीक्षा बैठक आहूत किया गया।
बैठक में वर्षापात की स्थिति, एग्री स्मार्ट ग्राम योजना, रबी फसल, गर्मा फसल आच्छादन, रबी बीज वितरण, झारखंड कृषि ऋण माफी योजना, समेकित बिरसा ग्राम विकास योजना सह कृषक पाठशाला, फसल सुरक्षा कार्यक्रम योजना, अम्लीयक मृदा सुधार, उर्वरक की उपलब्धता, गोदाम निर्माण, सौर ऊर्जा चलित मिनी कोल्ड रूम, बिरसा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, धान अधिप्राप्ति, मत्स्य के अंतर्गत वेद व्यास आवास योजना, तालाब जलाशय, समेकित मत्स्य पालन एवं राजस्व वसूली तथा भूमि संरक्षण के अंतर्गत तालाब जीर्णोद्धार, परकोलेशन टैंक, डीप बोरिंग पशुपालन विभाग के अंतर्गत पशुधन योजना आदि की समीक्षा की गई।
बैठक में बताया गया कि माह जनवरी से मार्च 2025 तक सामान्य वर्षापात 50 एमएम के विरुद्ध वास्तविक वर्षापात 21.23 एमएम ही हुई है। इसके अलावा रबी फसल आच्छादन की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के विरुद्ध वास्तविक आच्छादन में कमी रहने के कारण उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को इसे बढ़ाने हेतु जरूरी दिशा निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने रबी बीज वितरण की जानकारी लेते हुए किसानों के बीच शत प्रतिशत वितरण को लेकर दिशा निर्देश दिया। उन्होंने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना के तहत प्राप्त आवेदनों, ई केवाईसी आदि की समीक्षा की बताया गया कि जिले में ऋणमाफी हेतु कुल 26261 आवेदन स्टेट नोडल को भेजा गया था जिसमें से 25136 किसानों को इसका लाभ मिला है उपायुक्त ने शत प्रतिशत किसानों को इसका लाभ देने एवं अन्य बिंदुओं पर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
वहीं उपायुक्त ने एग्री स्मार्ट ग्राम योजना के तहत जिले के दो विधानसभाओं में चयनित (नाला विधानसभा के जगन्नाथपुर एवं जामताड़ा विधानसभा के बोरवा) ग्रामों में कृषि कार्य एवं इसके विकास हेतु किए जा रहे कार्यों एवं व्यय की गई राशि की समीक्षा कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वहीं इसके अलावा उन्होंने कृषक पाठशाला के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा कर जरूरी दिशा निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी से धान अधिप्राप्ति को लेकर दिए गए लक्ष्य एवं वास्तविक अधिप्राप्ति की समीक्षा कर लाभुकों के भुगतान आदि की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने भूमि संरक्षण के द्वारा तालाब जीर्णोद्धार, पार्कोलेशन टैंक, डीप बोरिंग आदि की समीक्षा किया। साथ ही मत्स्य विभाग संचालित वेद व्यास आवास योजना सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा एवं राजस्व वसूली आदि बिंदुओं पर समीक्षा किया। इसके उपायुक्त द्वारा पशुपालन, सहकारिता सहित अन्य का समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया साथ ही कहा कि जो भी जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित है, उसमें निष्ठावान होकर आप लोग कार्य करें, किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
*_इस मौके पर_* बैठक में उप विकास आयुक्त श्री निरंजन कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री विजय कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी श्री लव कुमार, सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।