भारत के विधि और न्याय मंत्री मेघवाल से मिले राजेश शुक्ल
राष्ट्र संवाद संवाददाता
झारखंड स्टेट बार काउंसिल के वाइस चेयरमैन और झारखंड के वरिष्ठ अधिवक्ता श्री राजेश कुमार शुक्ल ने आज नई दिल्ली में भारत के विधि, न्याय, संस्कृति और संसदीय कार्य मंत्री श्री अर्जुन राम मेघवाल से उनके निवास पर भेट की और अम्बेडकर जयंती पर उन्हें शुभकामनाएं दीं तथा अंग वस्त्र से उन्हें सम्मानित किया l
श्री शुक्ल ने श्री मेघवाल से झारखंड के अधिवक्ताओं की कठिनाइयों से अवगत कराते हुए झारखंड के सभी 37 बार एसोसिएशन में अधिवक्ताओं के लिए बेहतर आधारभूत संरचना सुलभ कराने, अनुमंडल और जिला बार एसोसिएशन में आधुनिक सुविधाओं से पूर्ण बार कम्प्लेक्स का निर्माण कराने, समृद्धिशाली पुस्तकालय की स्थापना कराने और युवा अधिवक्ताओं को केंद्र सरकार से प्रोत्साहन राशि सुलभ कराने का आग्रह किया l
श्री मेघवाल ने कहा कि झारखंड पर उनका ध्यान है और वहां अधिवक्ताओं के हित में निर्णय आने वाले दिनों में लिए जायेंगे l श्री मेघवाल ने श्री शुक्ल के द्वारा झारखंड के अधिवक्ताओं के हित में लगातार लंबे समय से कार्य करने की सराहना की और उन्हें बधाई दी और आगे और मजबूती से कार्य करने का निर्देश दिया l